केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले पायलट  बेटे की मौत के बाद दिल का दौरा पड़ने से मां का हुआ निधन; परिवार में दो हफ्तों से भी कम समय में दूसरी बड़ी त्रासदी।

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले पायलट  बेटे की मौत के बाद दिल का दौरा पड़ने से मां का हुआ निधन; परिवार में दो हफ्तों से भी कम समय में दूसरी बड़ी त्रासदी।


परिजनों ने बताया, शनिवार सुबह विजयलक्ष्मी अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत करने लगीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को विजयलक्ष्मी की अंतिम यात्रा उनके पैतृक घाट पर किया गया।

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान की मां विजयलक्ष्मी चौहान (58) का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बेटे की असामयिक मृत्यु का गहरा सदमा वह सहन नहीं कर पाईं। परिवार में दो हफ्तों से भी कम समय में दूसरी बड़ी त्रासदी ने सबको तोड़ कर रख दिया।

परिजनों ने बताया, शनिवार सुबह विजयलक्ष्मी अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत करने लगीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को विजयलक्ष्मी की अंतिम यात्रा उनके पैतृक घाट पर किया गया। बड़े बेटे चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया, भाई राजवीर की मौत के बाद से मां मानसिक रूप से बेहद टूट गई थीं।

वह दिन-रात राजवीर को याद कर रोया करती थीं। गौरतलब है कि 15 जून को आर्यन हेली एविएशन का हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी लौटते वक्त गौरी माई खर्क के पास क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट राजवीर सिंह चौहान सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई थी। शवों की पहचान भी कठिनाई से, अंगूठी, चेन व कंगन के जरिये की गई थी।
राजवीर के सम्मान में होना था कार्यक्रम सर्व समाज की ओर से रविवार को लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नि.) राजवीर सिंह चौहान के सम्मान में मां भारती के वीर सपूत कार्यक्रम का आयोजन होना था। जिसमें नंदी बाबा मंदिर चौक और सड़क का नाम के नाम पर रखे जाने की घोषणा, सामूहिक तिरंगा यात्रा, हनुमान चालीसा पाठ और श्रद्धांजलि सभा प्रस्तावित थी। लेकिन यह कार्यक्रम शोक सभा में बदल गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।