खटीमा- श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा बसंत पंचमी के शुअवसर पर 6 निर्धन कन्याओं का किया सामूहिक विवाह, गृहस्थी की जरूरी सामग्री देकर किया विदा।

खटीमा- श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा बसंत पंचमी के शुअवसर पर 6 निर्धन कन्याओं का किया सामूहिक विवाह, गृहस्थी की जरूरी सामग्री देकर किया विदा।

खटीमा। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की देखरेख में जनसेवा सहयोग समिति द्वारा बसंत पंचमी के शुअवसर पर छह निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जयमाला का कार्यक्रम संध्या 4:00 बजे संपन्न हुआ।नगर के रामलीला मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने वर- वधुओं को आशीर्वाद दिया। समिति द्वारा घर गृहस्थी का हर जरूरी सामान दहेज में दिया।

सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी रामू ने वर- वधुओं को आशीर्वाद देते हुए जन सेवा सहयोग समिति के कार्यों की सराहना की। समिति अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष परमजीत बत्रा, संरक्षक अनिल बत्रा, सचिव संजय अग्रवाल ने सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम में विकास अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, विपिन गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, साकेत शाही, रजनी अग्रवाल, बिना बिष्ट बत्रा आदि की अहम भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

हरिद्वार- मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकुल आर्युवेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा कार्यकर्ता सम्मेलन एवं संघ के स्वर्णिम सत्तर वर्षों का समापन समारोह कार्यक्रम मे किया प्रतिभाग।