World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

खटीमा-बिस्तर में आग लगने से जिंदा जला लकवाग्रस्त दिव्यांग बुजुर्ग, कमरे से आग की लपटें निकलती देख मची चीख पुकार, फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू।

खटीमा-बिस्तर में आग लगने से जिंदा जला लकवाग्रस्त दिव्यांग बुजुर्ग, कमरे से आग की लपटें निकलती देख मची चीख पुकार, फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू।

 

खटीमा के ग्राम मुडेली में एक दिव्यांग वृद्ध श्यामलाल गंगवार की बिस्तर में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के समय वृद्ध के बेटे ऊपर सो रहे थे। आग बीड़ी से लगने की आशंका है…कमरे से आग की लपटें निकलती देख मची चीख पुकार।आशंका जताई जा रही है कि बीड़ी की चिंगारी से आग लगी होगी।

खटीमा उधम सिंह नगर ।  खटीमा के मुंडली चौराहा, वार्ड नंबर 20 निवासी श्यामलाल गंगवार (79) रविवार रात अपने कमरे में सोए हुए थे। उसके तीन बेटे और पौत्र मकान के दूसरे कमरों और दोमंजिले में सोए हुए थे। मध्यरात्रि के समय बुजुर्ग के कमरे में आग गई। कमरे से लपटें उठतीं देख परिवार के सदस्यों के साथ ही पड़ोसी भी जाग गए। रात करीब पौने एक बजे आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी और कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक कमरे में फंसे बुजुर्ग की जान जा चुकी थी। इस दौरान उनका पूरा कमरा जलकर राख हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त,एसडीएम बिष्ट ने खुद संभाला मोर्चा,स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला हटाया अतिक्रमण।

परिजनों ने बताया कि करीब एक माह पहले ब्रेन स्ट्रोक के चलते श्यामलाल के शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। इस कारण वह ठीक से बोल भी नहीं पाते थे। परिजनों ने बताया कि वह बीड़ी पीते थे। हो सकता है कि बीड़ी की चिंगारी से बिस्तर में आग लगी हो। परिजनों ने बताया कि रात को कमरे की खिड़की से आग की लपटें उठती देख उन्हें घटना के बारे में पता चला।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस के दो आईफोन हुए चोरी,शादी समारोह में दो VVIP आईफोन चोरी होने के बाद हड़कप मचा- जांच में जुटी पुलिस।

कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मालूम पड़ रहा है कि बुजुर्ग के बीड़ी पीने के दौरान चिंगारी से बिस्तर में आग लगी हो। कमरे में अकेले और लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर से उठ न पाने से बुजुर्ग की झुलसने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
उम्र बढ़ने के साथ ही जिंदगी से करने लगे थे जंग
बुजुर्ग श्यामलाल गंगवार की झुलसने से मौत की दुखद घटना से परिवार के साथ ही आस पड़ोस में भी मातम छा गया। परिवार को सांत्वना देने वाले लोग दिनभर घर में पहुंचते रहे। लोग उम्र बढ़ने के साथ ही जिंदगी से जंग करने के उनके हौसले को याद कर रहे थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महाकुंभ में अमृत स्नान कर लौट रहे टनकपुर निवासी व्यापारी पिता पुत्र की हुई मौत,बिजली के पोल से टकराई  कार, हादसे में कार चालक और परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल।

वह कई वर्षों से परिवार के साथ मुंडेली चौराहे के पास रहते थे। उनके तीन पुत्र प्रेमपाल, हरीश और राजेश हैं जबकि बड़ी बेटी माया का रिठौरा, बरेली में विवाह हुआ है। उनके बेटों ने बताया कि उनके पिता पीलीभीत मार्ग स्थित एक फैक्टरी में माली थे। इसके उनकी पहचान बाबूराम माली के रूप में हो गई थी। कोई भी रिश्तेदार या परिचित जब उनका पता पूछते हुए आता तो सभी बाबूराम माली का नाम ही बताते थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

निकाय चुनाव के बाद छलका पूर्व नगर अध्यक्ष रवीश का दर्द, 32 सालों से कांग्रेस का सफर बगैर कारण बताओं नोटिस दिए निकाल दिया, मुझे मेरी बात रखने का नही दिया मौका निष्कासन को बताया अन्याय, हार पर दिया बड़ा बयान।

बड़े बेटे प्रेमपाल ने बताया कि पांच साल पहले एक बार कुर्सी से गिरकर उसके पिता के पैर की हड्डी भी टूट गई थी। एक माह पहले ब्रेन स्टोक पड़ने से उनके शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था। उसके बाद से वह असहाय हो गए थे। वह ठीक से बोल भी नहीं पाते थे। फिर उन्होंने बिस्तर ही पकड़ लिया था। आखिर रविवार रात बिस्तर में ही उनकी मौत हो गई। सोमवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत शव घर पहुंचने पर परिवार में मचा कोहराम, सैनिक सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार।

प्रभारी एफएसओ प्रदीप जोशी ने बताया कि वृद्ध बीड़ी पीने का आदी था। आशंका है कि बीड़ी से ही बिस्तर में आग लगी होगी। वृद्ध के तीन पुत्र हैं। इसमें दो ऊपर के कमरों में रहते हैं और एक पुत्र कहीं बाहर रहता है। दोनों पुत्र ई-रिक्शा चलाते हैं। छह माह पहले ही वृद्ध लकवे का शिकार हो गए थे। वह बोल भी नहीं पाते थे। उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना की पूरी जांच मुख्य अग्नि शमन अधिकारी द्वारा भी की जाएगी। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा से बूम जा रहे युवकों की मोटर साइकिल टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के रैलिंग से टकराई , खटीमा निवासी दोनों युवक हुए गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर किया रेफर।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]