World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड में सस्ते डॉलर बेचने का लालच देकर कारोबारी से 20 हजार डॉलर और पांच लाख की डकैती, तीन पुलिस कर्मियों समेत सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड में सस्ते डॉलर बेचने का लालच देकर कारोबारी से 20 हजार डॉलर और पांच लाख की डकैती, तीन पुलिस कर्मियों समेत सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां तीन पुलिस कर्मियों समेत सात लोगों ने एक व्यक्ति से 20 हजार डॉलर और पांच लाख रुपये की डकैती की। सस्ती दरों पर डॉलर और रुपये की अदलाबदली का झांसा देकर की गई इस डकैती का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ। पुलिस ने सभी सातों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

सस्ती दरों पर डॉलर और रुपये की अदलाबदली का झांसा देकर आइआरबी के दो जवान और पुलिस के एक सिपाही सहित सात लोगों ने एक व्यक्ति से 20 हजार डॉलर और पांच लाख रुपये डकैती कर दी।

ऋषिकेश के रहने वाले यशपाल सिंह असवाल ने रविवार को प्रेमनगर थाने में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मुलाकात कुंदन नेगी नामक व्यक्ति से हुई थी। इसके बाद ही डकैती का खेल शुरू हुआ। सस्ते डॉलर बेचने का लालच देकर कारोबारी से डकैती के आरोप में पुलिस ने दो और आरोपियों को रुड़की से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस तीन सिपाहियों समेत सात लोगों को रविवार रात को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त,एसडीएम बिष्ट ने खुद संभाला मोर्चा,स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला हटाया अतिक्रमण।

आरोपियों ने कारोबारी से साढ़े सात लाख रुपये भरा बैग लूटा था, जिसमें से ढाई लाख रुपये उन्हें वापस कर दिए थे। रविवार को पकड़े गए सातों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश किया। अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच हुई बहस के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने इन सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बाकी दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महाकुंभ में अमृत स्नान कर लौट रहे टनकपुर निवासी व्यापारी पिता पुत्र की हुई मौत,बिजली के पोल से टकराई  कार, हादसे में कार चालक और परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऋषिकेश के रहने वाले यशपाल सिंह असवाल ने रविवार को प्रेमनगर थाने में शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मुलाकात कुंदन नेगी नामक व्यक्ति से हुई थी। कुंदन ने उन्हें बताया था कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20 हजार अमेरिकन डॉलर हैं। वे इन डॉलर को सस्ते दामों पर भारतीय रुपये में बदलवाना चाहते हैं। यशपाल कुंदन की बातों में आ गए और उससे सौदा आठ लाख रुपये में तय कर लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस के दो आईफोन हुए चोरी,शादी समारोह में दो VVIP आईफोन चोरी होने के बाद हड़कप मचा- जांच में जुटी पुलिस।

यशपाल सिंह गत 31 जनवरी को साढ़े सात लाख रुपये लेकर देहरादून के झाझरा स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। वहां राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान और हसीन उर्फ अन्ना नामक व्यक्तियों से उनकी मुलाकात हुई। सौदे के दौरान अचानक दो लोग वहां पहुंचे, जिनमें से एक पुलिस वर्दी में था और दूसरा सादे कपड़ों में। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए असवाल को धमकाया और जबरन उसका पैसों से भरा बैग छीन लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उमेश कुमार विवाद VS प्रणव चैंपियन , हाईकोर्ट ने विधायक और पूर्व विधायक की लड़ाई का लिया स्वतः संज्ञान, बाहुबलीयों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश -देवभूमि में बाहुबली प्रदर्शन शर्मनाक व अक्षम्य है-हाईकोर्ट।

बाद में, उन्होंने पीड़ित को ढाई लाख रुपये वापस दिए और बाकी रकम लेकर भाग गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान रविवार शाम को आईआरबी द्वितीय के सिपाही अब्दुल रहमान (गांव जलालपुर, रुड़की), सिपाही सालम (निवासी गांव डोबरी, सहसपुर), प्रेमनगर थाने के सिपाही इकरार (निवासी नैहनपुर लक्सर), उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के गांव जोताड़ी निवासी राजकुमार, मकूड़ी के रहने वाले राजेश रावत, चमोली के नंदा नगर क्षेत्र के गांव सुतो निवासी कुंदन सिंह और शिमला हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के कंडा निवासी राजेश कुमार चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

निकाय चुनाव के बाद छलका पूर्व नगर अध्यक्ष रवीश का दर्द, 32 सालों से कांग्रेस का सफर बगैर कारण बताओं नोटिस दिए निकाल दिया, मुझे मेरी बात रखने का नही दिया मौका निष्कासन को बताया अन्याय, हार पर दिया बड़ा बयान।

इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार को रुड़की के टोडा कल्याणपुर के गांव जलालपुर के रहने वाले हसीन उर्फ अन्ना और जगदीशपुर, कनखल के रहने वाले प्रेम मोहन को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपित पुलिस कर्मियों की पहचान आइआरबी द्वितीय झाझरा प्रेमनगर में तैनात जलालपुर पोस्ट टोडा कल्याणपुर थाना रुड़की हरिद्वार निवासी अब्दुल रहमान, डोबरी थाना-सहसपुर निवासी सालम, थाना प्रेमनगर में तैनात नैहनपुर लक्सर हरिद्वार निवासी इकरार के रूप में हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा से बूम जा रहे युवकों की मोटर साइकिल टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के रैलिंग से टकराई , खटीमा निवासी दोनों युवक हुए गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर किया रेफर।

कोर्ट में अभियोजन ने दिए मजबूत तर्क
पुलिस ने तीनों सिपाहियों अब्दुल रहमान, सालम, इकरार और अन्य चार आरोपी राजेश रावत, कुंदन सिंह, राजेश कुमार चौहान, राजकुमार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। यहां बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं सौरभ दुसेजा और अधिवक्ता गयूर ने न्यायिक अभिरक्षा का विरोध करते हुए कई तर्क दिए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई और तरीकों पर सवाल भी उठाए। इनके विरोध में अभियोजन की ओर से मजबूत तर्क दिए गए। इनके आधार पर न्यायालय ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- स्कूल बस के टायर के नीचे आने से बच्चे की हुई मौत, मां के साथ पीछे गया था बेटा; परिजनों में मचा कोहराम,आरोपी चालक बस को छोड़कर हुआ फरार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]