खटीमा से बूम जा रहे युवकों की मोटर साइकिल टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के रैलिंग से टकराई , खटीमा निवासी दोनों युवक हुए गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर किया रेफर।

खटीमा से बूम जा रहे युवकों की मोटर साइकिल टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के रैलिंग से टकराई , खटीमा निवासी दोनों युवक हुए गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर किया रेफर।

टनकपुर चम्पावत।   खटीमा से जन्मदिन मनाने बूम जा रहे युवकों की तेज रफ्तार मोटर साइकिल टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के रैलिंग से टकराई।खटीमा निवासी दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हों गये है । जिन्हें घायल अवस्था में टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया। जिनकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रहीं हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27041

रविवार की शाम कुछ युवक खटीमा से बूम घूमने जा रहे थे। लेकिन तेज रफ्तार अपाचे बाईक संख्या UKO6AU- 1205 चिलियागोल के एसएसबी के नजदीक पुल की रेलिंग से जा टकराई।मोटरसाइकिल में सवार अशोक पुत्र प्रेम उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 गोटिया खटीमा तथा असमित पुत्र प्रदीप तोमर उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी निकट हिंद पब्लिक स्कूल खटीमा गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27068

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक अशोक निवासी खटीमा पुल से नीचे गिर गया, वहीं दूसरा अश्विन पुत्र स्व प्रदीप तोमर रेलिंग में फंस गया।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें सड़क पर लाया गया। ग्रामीणों नें घायलों की 108 की मदद अस्पताल पहुंचाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27085

उपजिला चिकित्सालय के डॉ मो० उमर नें बताया खटीमा निवासी दो युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार किया गया, लेकिन दोनों युवकों की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। डॉ मो० उमर नें बताया दोनों की हालत गंभीर हैं लेकिन अशोक की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27099

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था