खटीमा से बूम जा रहे युवकों की मोटर साइकिल टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के रैलिंग से टकराई , खटीमा निवासी दोनों युवक हुए गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर किया रेफर।
टनकपुर चम्पावत। खटीमा से जन्मदिन मनाने बूम जा रहे युवकों की तेज रफ्तार मोटर साइकिल टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के चिलियागोल पुल के रैलिंग से टकराई।खटीमा निवासी दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हों गये है । जिन्हें घायल अवस्था में टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया। जिनकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रहीं हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
रविवार की शाम कुछ युवक खटीमा से बूम घूमने जा रहे थे। लेकिन तेज रफ्तार अपाचे बाईक संख्या UKO6AU- 1205 चिलियागोल के एसएसबी के नजदीक पुल की रेलिंग से जा टकराई।मोटरसाइकिल में सवार अशोक पुत्र प्रेम उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 गोटिया खटीमा तथा असमित पुत्र प्रदीप तोमर उम्र लगभग 18 वर्ष निवासी निकट हिंद पब्लिक स्कूल खटीमा गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक अशोक निवासी खटीमा पुल से नीचे गिर गया, वहीं दूसरा अश्विन पुत्र स्व प्रदीप तोमर रेलिंग में फंस गया।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें सड़क पर लाया गया। ग्रामीणों नें घायलों की 108 की मदद अस्पताल पहुंचाया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
उपजिला चिकित्सालय के डॉ मो० उमर नें बताया खटीमा निवासी दो युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार किया गया, लेकिन दोनों युवकों की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। डॉ मो० उमर नें बताया दोनों की हालत गंभीर हैं लेकिन अशोक की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa