World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त,एसडीएम बिष्ट ने खुद संभाला मोर्चा,स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला हटाया अतिक्रमण।

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त,एसडीएम बिष्ट ने खुद संभाला मोर्चा,स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला हटाया अतिक्रमण।

इंडो नेपाल सीमा पर नो मैन्स लैंड में अतिक्रमण के खिलाफ धुआं धार कार्यवाही जारी*

*एसडीएम ने खुद संभाला मोर्चा, ट्रैक्टर ड्राइव कर हटाया अतिक्रमण*

*सीमा स्थित मुख्य पिलर 796 से 797 तक का हटाया गया अतिक्रमण*

*नो मैंस लैंड में अतिक्रमण हटाने तथा डिमार्केशन की कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी- एसडीओ वर्मा

खटीमा,( उधम सिंह नगर) । दो दिन तक चले चिह्नीकरण के बाद भारत-नेपाल सीमा पर नोमेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को शनिवार को हटा दिया गया।एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने स्वयं सीमा पर में ट्रैक्टर और हैरो चलाकर अवैध रूप से की गई खेती नष्ट कर दी।ग्रामीणों को आगे से नोमैंस लैंड में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई।पिलर 796 से 797 के आसपास नो मैन्स लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया, नेपाल प्रशासन को सूचना दी गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का खुला खाता, जनपद बागेश्वर की ज्योति वर्मा ने वुशु में जीता पहला पदक,मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई।

 

आशनिवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा स्थित नो मैन्स लैंड में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ खटीमा प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट व वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा के नेतृत्व में राजस्व, वन,सिंचाई व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में खटीमा के नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट इलाके के नो मैन्स लैंड पर किए अतिक्रमण को ध्वत किया। साथ ही सख्त चेतावनी भी जारी की गई।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में एसडीएम ने स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सशस्त्र सीमा बल में सहायक कमांडेंट बने खटीमा निवासी प्रतीक सामंत, क्षेत्र का नाम किया रोशन, पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा, घर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।

बता दें कि अतिक्रमण के चिह्नीकरण में 796 मुख्य पिलर के पास अतिक्रमण नहीं पाया गया, लेकिन 796/1 सब पिलर के पास नेपाल की तरफ बहुत ज्यादा अतिक्रमण पाया गया। वहीं 796/2 सब पिलर के पास दोनों तरफ से अतिक्रमण पाया गया है। सुंदर नगर से झप्पू झाले तक नोमैंस लैंड में खेती की जा रही थी। इसकी वजह से यहां पैट्रोलिंग में जवानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड ने रचा इतिहास..आजादी के बाद UCC लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, सीएम धामी ने किया पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण – हलाला, एक से ज्यादा शादियों, तीन तलाक पर पूरी तरह रोक लगेगी-सीएम धामी

नेपाली मूल के लोगों द्वारा नो मैन्स लैण्ड पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में नेपाल प्रशासन को सूचना देकर 15 से 20 दिन में हटाने की सूचना दी गई है। एसडीएम व वन विभाग की अधिकारी के अनुसार नो मैन्स लैंड में किए अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

अवैध मदरसों को लेकर यूपी में सख्ती..अब उत्तराखंड में भी अवैध मदरसों के खिलाफ तैयारी,अवैध मदरसों को हो रही फंडिंग की भी होगी जांच-सीएम धामी।

खटीमा के इंडो नेपाल सीमा मेलाघाट क्षेत्र में नो मैन्स लैंड पर चिन्हित अतिक्रमण हटाने को लेकर शनिवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट व वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा के नेतृत्व में राजस्व, सिंचाई , वन विभाग, एसएसबी व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही में अतिक्रमण को हटाया साथ ही ट्रैक्टर के माध्यम से नो मैन्स लैंड पर की गई खेती को नष्ट किया गया. बीते दो दिन पहले नो मैन्स लैंड में राजस्व व वन विभाग द्वारा चिन्हित किए गए अतिक्रमण को शनिवार को प्रशासन ने विभिन्न विभागों की मौजूदगी में सीमा पर स्थित मुख्य पिलर 796 से 797 तक तथा सब पिलरों के आसपास नो मैन्स लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उमेश कुमार विवाद VS प्रणव चैंपियन , हाईकोर्ट ने विधायक और पूर्व विधायक की लड़ाई का लिया स्वतः संज्ञान, बाहुबलीयों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश -देवभूमि में बाहुबली प्रदर्शन शर्मनाक व अक्षम्य है-हाईकोर्ट।

एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने खुद मोर्चा संभालते हुए ट्रैक्टर ड्राइव कर नो मैन्स लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाया. इस मामले में एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया-

मुख्य पिलर 796 से 797 तक नो मैंस लैंड में चिन्हित अतिक्रमण को राजस्व विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, एसएसबी व पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया है. उन्होंने कहा नेपाल की तरफ से हुए अतिक्रमण को भी हटाने की सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही उचित माध्यम से पत्राचार कर नेपाली नागरिकों से नो मैंस लैंड में किए गए अतिक्रमण को 15-20 दिनों में हटाने की सूचना दी जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

निकाय चुनाव के बाद छलका पूर्व नगर अध्यक्ष रवीश का दर्द, 32 सालों से कांग्रेस का सफर बगैर कारण बताओं नोटिस दिए निकाल दिया, मुझे मेरी बात रखने का नही दिया मौका निष्कासन को बताया अन्याय, हार पर दिया बड़ा बयान।

वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया-

राजस्व विभाग, वन विभाग सिंचाई विभाग, एसएसबी तथा पुलिस विभाग की मौजूदगी में नो मैन्स लैंड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा चिन्हिकरण का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में आज भी अतिक्रमण को हटाया गया है. आगे भी नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- स्कूल बस के टायर के नीचे आने से बच्चे की हुई मौत, मां के साथ पीछे गया था बेटा; परिजनों में मचा कोहराम,आरोपी चालक बस को छोड़कर हुआ फरार।

इस दौरान तहसीलदार विरेंद्र सजवाड़, मनीष पंत झनकईया थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, एसआई प्रदीप शर्मा, एसआई एलडी जोशी, चंदन सिंह , एसएसबी से अरुन कुमार, परवेज अहमद, वन विभाग से उत्तम राना, भैरव सिंह बिष्ट तथा जीत प्रकाश सहित भारी संख्या में एसएसबी के जवान, पुलिस कर्मी व वन कर्मी मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महाकुंभ में अमृत स्नान कर लौट रहे टनकपुर निवासी व्यापारी पिता पुत्र की हुई मौत,बिजली के पोल से टकराई  कार, हादसे में कार चालक और परिवार के चार अन्य सदस्य भी घायल।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

निकाय चुनाव के बाद छलका पूर्व नगर अध्यक्ष रवीश का दर्द, 32 सालों से कांग्रेस का सफर बगैर कारण बताओं नोटिस दिए निकाल दिया, मुझे मेरी बात रखने का नही दिया मौका निष्कासन को बताया अन्याय, हार पर दिया बड़ा बयान।