भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नो मैन्स लैंड पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त,एसडीएम बिष्ट ने खुद संभाला मोर्चा,स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला हटाया अतिक्रमण।
इंडो नेपाल सीमा पर नो मैन्स लैंड में अतिक्रमण के खिलाफ धुआं धार कार्यवाही जारी*
*एसडीएम ने खुद संभाला मोर्चा, ट्रैक्टर ड्राइव कर हटाया अतिक्रमण*
*सीमा स्थित मुख्य पिलर 796 से 797 तक का हटाया गया अतिक्रमण*
*नो मैंस लैंड में अतिक्रमण हटाने तथा डिमार्केशन की कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी- एसडीओ वर्मा
खटीमा,( उधम सिंह नगर) । दो दिन तक चले चिह्नीकरण के बाद भारत-नेपाल सीमा पर नोमेंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को शनिवार को हटा दिया गया।एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने स्वयं सीमा पर में ट्रैक्टर और हैरो चलाकर अवैध रूप से की गई खेती नष्ट कर दी।ग्रामीणों को आगे से नोमैंस लैंड में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई।पिलर 796 से 797 के आसपास नो मैन्स लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया, नेपाल प्रशासन को सूचना दी गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27041
आशनिवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा स्थित नो मैन्स लैंड में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ खटीमा प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट व वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा के नेतृत्व में राजस्व, वन,सिंचाई व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में खटीमा के नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट इलाके के नो मैन्स लैंड पर किए अतिक्रमण को ध्वत किया। साथ ही सख्त चेतावनी भी जारी की गई।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में एसडीएम ने स्वयं गन्ने और गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27036
बता दें कि अतिक्रमण के चिह्नीकरण में 796 मुख्य पिलर के पास अतिक्रमण नहीं पाया गया, लेकिन 796/1 सब पिलर के पास नेपाल की तरफ बहुत ज्यादा अतिक्रमण पाया गया। वहीं 796/2 सब पिलर के पास दोनों तरफ से अतिक्रमण पाया गया है। सुंदर नगर से झप्पू झाले तक नोमैंस लैंड में खेती की जा रही थी। इसकी वजह से यहां पैट्रोलिंग में जवानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/26964
नेपाली मूल के लोगों द्वारा नो मैन्स लैण्ड पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में नेपाल प्रशासन को सूचना देकर 15 से 20 दिन में हटाने की सूचना दी गई है। एसडीएम व वन विभाग की अधिकारी के अनुसार नो मैन्स लैंड में किए अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/26649
खटीमा के इंडो नेपाल सीमा मेलाघाट क्षेत्र में नो मैन्स लैंड पर चिन्हित अतिक्रमण हटाने को लेकर शनिवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट व वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा के नेतृत्व में राजस्व, सिंचाई , वन विभाग, एसएसबी व पुलिस विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही में अतिक्रमण को हटाया साथ ही ट्रैक्टर के माध्यम से नो मैन्स लैंड पर की गई खेती को नष्ट किया गया. बीते दो दिन पहले नो मैन्स लैंड में राजस्व व वन विभाग द्वारा चिन्हित किए गए अतिक्रमण को शनिवार को प्रशासन ने विभिन्न विभागों की मौजूदगी में सीमा पर स्थित मुख्य पिलर 796 से 797 तक तथा सब पिलरों के आसपास नो मैन्स लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/26977
एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने खुद मोर्चा संभालते हुए ट्रैक्टर ड्राइव कर नो मैन्स लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाया. इस मामले में एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया-
मुख्य पिलर 796 से 797 तक नो मैंस लैंड में चिन्हित अतिक्रमण को राजस्व विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, एसएसबी व पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया है. उन्होंने कहा नेपाल की तरफ से हुए अतिक्रमण को भी हटाने की सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही उचित माध्यम से पत्राचार कर नेपाली नागरिकों से नो मैंस लैंड में किए गए अतिक्रमण को 15-20 दिनों में हटाने की सूचना दी जाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27085
वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया-
राजस्व विभाग, वन विभाग सिंचाई विभाग, एसएसबी तथा पुलिस विभाग की मौजूदगी में नो मैन्स लैंड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा चिन्हिकरण का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में आज भी अतिक्रमण को हटाया गया है. आगे भी नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/26773
इस दौरान तहसीलदार विरेंद्र सजवाड़, मनीष पंत झनकईया थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, एसआई प्रदीप शर्मा, एसआई एलडी जोशी, चंदन सिंह , एसएसबी से अरुन कुमार, परवेज अहमद, वन विभाग से उत्तम राना, भैरव सिंह बिष्ट तथा जीत प्रकाश सहित भारी संख्या में एसएसबी के जवान, पुलिस कर्मी व वन कर्मी मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27068
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





