खटीमा- बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत शव घर पहुंचने पर परिवार में मचा कोहराम, सैनिक सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार।

खटीमा- बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत शव घर पहुंचने पर परिवार में मचा कोहराम, सैनिक सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार।

नगरा तराई के निवासी बीएसएफ जवान बजीर राम की असम में हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनका शव शुक्रवार को घर पहुंचा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान…

खटीमा। बीएसएफ के जवान का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को खटीमा पहुंचा। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। जवान अपने पीछे चार पुत्रियां व तीन पुत्र व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ नारायण नगर घाट में किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27036

नगरा तराई निवासी बजीर राम 49 वर्ष पुत्र रतन राम मूल निवासी पिथौरागढ़ बड़ाबे ओखल के रहने वाले थे। बजीर राम 2001 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। वर्तमान में 150 बटालियन बीएसएफ में हेड कांस्टेबल थे और इनकी तैनाती आलमगंज धुबरी असम में थी। जवान का पार्थिव शरीर लेकर आए एएसआई सुरजीत सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को जवान को हार्ड अटेक आया। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26977

बजीर राम के तीन पुत्र पंकज, नीरज, मनीष हैं। तीनों बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं। चार पुत्रियों में से तीन का विवाह हो चुका है। एक पुत्री शीतल का विवाह 22 फरवरी को सितारगंज होने वाला था। इस समय घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। जवान के बेटे पंकज ने बताया कि 28 जनवरी को उसकी मां आशा देवी की फोन पर बात उसके पिता से हुई थी। उसके पिता दस फरवरी को शादी के लिए घर आने वाले थे। जवान के आकस्मिक निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अंतिम संस्कार में विहिप प्रदेश सह मंत्री रंदीप पोखरिया, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनी पोखरिया, सूरज धामी, सागर, दान सिंह धामी, दिनेश कोहली, राजेश पोखरिया आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/27068

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बनबसा- मुख्यमंत्री धामी ने तनिष्क पाल के आकस्मिक निधन पर शोक संतप्त परिवारों से भेंट कर जताई संवेदना, बनबसा क्षेत्र में शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना।

मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन,उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, पानी के देवता इंद्र, छाया के देव मेघ की वंदना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर का खटीमा में भाजपाइयों ने की भव्य स्वागत, कैम्प कार्यालय में सीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के दिये निर्देश।