देश में पहली बार उत्तराखंड में हुआ ढाई दिन की बच्ची का देहदान, सबसे कम उम्र की डोनर बनी सरस्वती, यादों में जिंदा रहेगी ढाई दिन की सरस्वती, संग्रहालय में रखा जाएगा शव, भावुक हुआ परिवार।

देश में पहली बार उत्तराखंड में हुआ ढाई दिन की बच्ची का देहदान, सबसे कम उम्र की डोनर बनी सरस्वती, यादों में जिंदा रहेगी ढाई दिन की सरस्वती, संग्रहालय में रखा जाएगा शव, भावुक हुआ परिवार।

 

देहरादून जिला अस्पताल में ढाई दिन की बच्ची का देह दान किया गया। सरस्वती सबसे कम उम्र की डोनर बनी। बच्ची के शव को दून मेडिकल कॉलेज के म्यूजिम में रखा जाएगा।

देहरादून में ढाई दिन की बच्ची का दून अस्पताल में देह दान किया गया। हृदय संबंधी रोग (एसफिक्सिया बीमारी) से बच्ची का निधन हो गया था। महज ढाई दिन की बच्ची के देह दान किए जाने का यह देश का पहला मामला बता रहे हैं।चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को हृदय संबंधी रोग थी, जिसके चलते आज सुबह उसका निधन हो गया। बच्ची के पिता राम मिहर हरिद्वार में एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के डॉ राजेंद्र सैनी ने परिवार को देह दान के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद परिवार ने दधीचि देह दान समिति के मुकेश गोयल से संपर्क किया। समिति के माध्यम से आज सुबह बच्ची का देह दान किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/26001

देश में इतनी कम उम्र में देह दान का यह पहला मामला बताया जा रहा है। बच्ची के अंगों को दून मेडिकल कॉलेज के म्यूजिम में रखा जाएगा। जो वर्षों तक यहां संरक्षित रहेगा और लोगों को देह दान के प्रति जागरूक किया जाएगा। बच्ची का नाम समिति ने सरस्वती रखा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25979

एनॉटिमी विभाग के अध्यक्ष डॉ एमके पंत और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि इस तरह के मामले बेहद कम देखने को मिलते हैं। जब इतनी कम दिन के बच्चे के शव का देह दान हुआ हो। उन्होंने बताया कि बच्ची के शव को लंबे समय तक संरक्षित रखने के लिए उसके शरीर पर थर्मलीन का लेप लगाया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25971

हरिद्वार जिले के पुरुषोत्तम नगर निवासी राम मेहर और उनकी पत्नी मगन देवी ने समाज के सामने एक बड़ी मिसाल पेश की है। उन्हाेंने महज ढाई दिन की दिवंगत बच्ची का बुधवार सुबह दून मेडिकल कॉलेज में देहदान किया है। बच्ची का देहदान दधीचि देहदान समिति और मोहन फाउंडेशन के माध्यम से कराया गया है। देहदान से पूर्व समिति के सदस्यों ने बच्ची का नामकरण भी किया। दिवंगत बच्ची का नाम सरस्वती रखा गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25961

आठ दिसंबर को मगन देवी ने दून अस्पताल में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक बच्ची को जन्म दिया था। अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार के मुताबिक बच्ची जन्म के समय बर्थ एसफिक्सिया नाम की बीमारी से पीड़ित थी। जन्म के बाद से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी। काफी प्रयासों के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। मंगलवार देर रात करीब 2:34 बजे बच्ची ने आखिरी सांस ली।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25952

यह है बर्थ एसफिक्सिया बीमारी
दून अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार के मुताबिक बर्थ एसफिक्सिया को पेरीनेटल या न्यूनेटल एसफिक्सिया भी कहा जाता है। यह बीमारी बच्चों में जन्म के समय होती है। इसमें ऑक्सीजन बच्चे के मस्तिष्क तक नहीं पहुंचती है। इससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होती है। ऐसे में बच्चे के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है। और एसिड का स्तर बढ़ जाता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25905

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।