नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 57 वीं वाहिनी एसएसबी ने सीमान्त बॉर्डर क्षेत्र नारायण नगर में नशे से बचाव को लेकर चलाया जागरुकता अभियान।
ग्राम नारायण नगर (दमगढ़ा) के प्राथमिक विद्यालय में 57वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा बहुउद्देशीय जागरूकता अभियान के तहत नशामुक्ति अभियान, मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम, और मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 57वीं वाहिनी एसएसबी ने ग्राम नारायण नगर में बहुउद्देशीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया। गृह मंत्रालय भारत सरकार और बल मुख्यालय, एसएसबी के निर्देशानुसार तथा मनोहर लाल कमांडेंट 57 वाहिनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को ग्राम नारायण नगर (दमगढ़ा) के प्राथमिक विद्यालय में नशामुक्ति अभियान, मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम और मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान नशामुक्ति अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसका उद्देश्य युवाओं और समुदाय को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। नाटक ने नशे से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक, और पारिवारिक नुकसान को प्रभावी ढंग से दर्शाया। इसे देखकर ग्रामीणों को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरणा मिली।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम: मुफ्त चिकित्सा सुविधा
एसएसबी द्वारा ग्रामीणों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे इन ग्रामीणों को चिकित्सा विशेषज्ञों ने जांच, परामर्श, और दवाइयां उपलब्ध कराईं। इसके साथ ही, ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। जांच कैंप डॉक्टर देश दीपक चिकित्सा पदाधिकारी, खटीमा एवं नूपुर पांडे, नर्सिंग अधिकारी के सहयोग से उपलब्ध कराया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण: स्वरोजगार का नया अवसर
महिलाओं और युवाओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्हें मधुमक्खी पालन के गुर सिखाए गए, जिससे वे स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें। यह प्रशिक्षण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सामुदायिक जागरूकता और योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही, जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
कार्यक्रम का संचालन अनुराग, उप कमांडेंट के द्वारा किया गया जहा निरीक्षक अमरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव आरक्षी गुरु लाल, महेश चन्द्र आदि उपस्थित थे वही रीति कोहली निवर्तमान ग्राम प्रधान तथा दिनेश कोहली दर्जनो ग्रामीणो के साथ मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa