Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,1 हजार मजदूरों से पूछताछ,10 हजार मोबाइल नम्बरों से खुला राज ,दोस्त ही निकला हत्यारोपी:पढ़ें कैसे हुई सनसनीखेज वादरादत।

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा,1 हजार मजदूरों से पूछताछ,10 हजार मोबाइल नम्बरों से खुला राज ,दोस्त ही निकला हत्यारोपी:पढ़ें कैसे हुई सनसनीखेज वादरादत।

 

हरिद्वार में एक युवक की हत्या उसके दोस्तों ने 30 लाख रुपये के लालच में की। सट्टे का नंबर लेने के बहाने उसे तांत्रिक से मिलवाने के लिए हरिद्वार लाया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक हजार मजदूरों 10 हजार मोबाइल नंबरों और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

हरिद्वार ( उत्तराखंड) : जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में बीते महीने 24 नवंबर को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। मृतक की शिनाख्त अभय शर्मा उर्फ हनी निवासी पश्चिमी दिल्ली के रूप में हुई।अभय शर्मा के दो दोस्तों ने ही उसकी हत्या की थी।हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने खुद इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया।

24 तारीख को मिली थी लाश: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि नवंबर महीने की 24 तारीख को श्यामपुर थाना क्षेत्र में रवासन नदी के किनारे अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी।शव की स्थिति से स्पष्ट था कि व्यक्ति की हत्या की गई है। मृतक का चेहरा पत्थर से कुचला गया था। इलीलिए उसकी शिनाख्त करना बड़ी चुनौती थी. पुलिस के काफी हाथ-पैर मारने के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने कैंप कार्यालय में सुनीं जन समस्याएं,अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के दिये निर्देश, ग्रह क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम ने किया प्रतिभाग।

एक हजार मजदूरों और दस हजार मोबाइल नंबरों को किया सत्यापन: जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वो कौन है? इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने उस इलाके में काम कर रहे करीब एक हजार ठेकेदारों और मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया. इसके अलावा पुलिस की कई टीमों को यूपी के बिजनौर, बलिया, नजीबाबाद और बरेली तक भेजा. टीमों ने वहां जाकर लगभग सभी थानों में भौतिक रूप से मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

पीलीभीत में हुआ भीषण सड़क हादसा : शादी समारोह से वापस खटीमा लौट रहे गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत,पांच घायल ,मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम।

इसके अलावा मौके से उठाए गए डंप डाटा से प्राप्त लगभग दस हजार से अधिक मोबाइल नंबरों में सभी को एक-एक कर फिल्टर करते हुए भौतिक रूप से या फोन के माध्यम से जानकारी की गई. सभी का क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया गया. बावजूद इसके पुलिस के हाथ कुछ नहीं आया. पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त हो सके।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए मतदाता बनने का है आखिरी मौका, तीन दिन चलेगा विशेष अभियान,बनेंगे नए वोटर कार्ड।जानिए क्या करना होगा।

पेडों पर पड़ती रोशनी ने जगाई उम्मीद: पुलिस के लिए चुनौती ये थी कि जिस जगह अभय शर्मा की लाश मिली थी, वो इलाका जंगल का था और वहां आसपास मजदूरों के अलावा कोई आबादी नहीं थी. हालांकि पुलिस टीम अपने पूरे प्रयास में लगी हुई थी. इसी बीच पुलिस ने घटना से कुछ दूरी पर रवासन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो कैमरे के फोकस का छोटा सा एंगल मुख्य हाईवे को कवर करता मिला. देर रात पेड़ों पर पड़ती मद्धिम रोशनी की किरणों की आवाजाही का मैप तैयार कर संभावित गाड़ियों का चंडी चौक से करीब 20 किमी तक पीछा किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट …हरिद्वार में गंगा जल ‘बी’ श्रेणी का मिला, नहाने के लिए ठीक, पीने योग्य नहीं।

बाइक से आरोपियों तक पहुंची पुलिस: उसी आधार पर पुलिस ने शहर में लगे करीब 500 अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली तो टीम को संदिग्ध बाइक नजर आई, जिस पर पुलिस की जांच केंद्रित हो गई. उसी आधार पर पुलिस ने मुखबिर और टेक्नोलॉजी की मदद से बाइक सवार दो व्यक्तियों की बारे में पता लगाया तो जानकारी मिली कि दोनों कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल में जाते हुए दिखे. जिनकी पहचान नीरज शुक्ला व नागेंद्र दोनों पेशे से ड्राइवर के रूप में हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शिक्षण संस्थान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत,कमरे में फंदे पर लटका मिला शव,छात्र दो बजे तक परिसर में घूमता दिखाई दिया,आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटी पुलिस।

दोस्त ही निकला हत्यारोपी: इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की. शुक्रवार सुबह पुलिस ने नीरज शुक्ला को नहर पटरी सोनाली पुल के पास से गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने नीरज शुक्ला से पूछताछ तो सच समाने आया और पता चला कि मरने वाले व्यक्ति का नाम अभय शर्मा उर्फ हनी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

ट्रेन हादसा ,टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से खटीमा निवासी अमरजीत समेत दो रेलवे कर्मचारियों की हुई दर्दनाक मौत,रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे पेट्रोलिंग।

अभय शर्मा पर था लाखों रुपए का कर्ज: पुलिस के मुताबिक अभय शर्मा अय्याश किस्म का मौज मस्ती वाला व्यक्ति था. अभय शर्मा का अपनी मां और अन्य घरवालों से कोई संबंध नहीं था. इसीलिए वो परिवार से अलग रहता था. अभय शर्मा सट्टा लगाने के साथ ही दिल्ली में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का काम भी करता था. अपनी इन्हीं हरकतों के कारण अभय शर्मा पर काफी कर्जा हो गया था. अभय शर्मा के दोनों दोस्त नीरज शुक्ला व नागेंद्र भी उसके साथ सट्टा खेलते थे. अभय शर्मा का तांत्रिक विद्या पर काफी विश्वास था. सट्टे में मोटी रकम जीतने के लालच में कई बार तांत्रिक के पास जा चुका था।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बिहार के नालंदा में चल रही 26 वी अखिल भारतीय शूटिंग चैम्पियनशिप 2024 में उत्तराखण्ड के कल्पेश उपाध्याय का राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ चयन।

नीरज के नाम पर ले रखी थी कई लोगों से उधारी: पुलिस के अनुसार अभय शर्मा ने अपने दोस्त नीरज के नाम पर भी कई लोगों से लाखों रुपए का उधार ले रखा था. कर्जदार नीरज से अपने पैसे वापस मांग रहे थे. अभय शर्मा ने हाल फिलहाल में ही दिल्ली में अपना तीस लाख रुपए का फ्लैट बेचा था. उन पैसों को भी वो अय्याशी और सट्टे में उड़ा रहा था. नीरज उसे बार-बार पैसा उड़ाने के लिए रोकता था. क्योंकि वो चाहता था कि अभय शर्मा पहले अपनी उधारी उतारे, जिसकी वजह से वो परेशान हो रहा है. आखिर में नीरज को लगने लगा कि अभय शर्मा कर्जा नहीं उतारेगा और इस कारण उसके लाखों रुपए डूबने वाले हैं. तभी नीरज ने नागेंद्र के साथ मिलकर अभय शर्मा को मारने का प्लान बनाया, ताकि बाद में उसके पैसे हड़प कर अपना कर्जा उतार सके।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शर्मनाक-खटीमा में पंडित जी को ब्लैकमेल करने के आरोपी यूट्यूबर दंपति भेजे गए जेल,सूत्रों की माने तो कई हाई प्रोफाइल लोग हुए हैं शिकार,नेता उद्योगपति से लेकर बैंक कर्मियों की शहर में चर्चायें आम,ये था पूरा मामला।

हरिद्वार में किया मर्डर: प्लान के तहत दोनों नीरज और नागेंद्र, अभय को हरिद्वार एक तांत्रिक से मिलाने के बहाने लाए. यहां प्लान के तहत पहले दोनों ने अभय को नशा कराया. इसके बाद दोनों अभय को नशे की हालात में मुख्य सड़क से लगभग 200 मीटर अंदर सुनसान इलाके में ले गए. वहां आरोपियों ने नदी के बीच अभय के गले में रस्सी डाली और फिर उसे गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद आरोपियों ने पहचान को मिटाने के लिए पत्थर से अभय शर्मा चेहरे को बिगाड़ दिया, ताकि कोई भी उसको पहचान ना पाए. इसके बाद आरोपी अभय की बाइक और अन्य सामान लेकर चले गए. नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन नागेंद्र पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

शिक्षक को हनीट्रैप में फंसाया,फिर ब्लैकमेल कर वसूली रकम,पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दंपत्ति समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, रैकेट द्वारा दर्जन भर लोगो को बनाया हनी ट्रेप का शिकार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]