खटीमा पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने कैंप कार्यालय में सुनीं जन समस्याएं,अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के दिये निर्देश, ग्रह क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम ने किया प्रतिभाग।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट से लोहियाहेड स्थित हेलीपैड पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
खटीमा, उधम सिंह नगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार शाम लोहाघाट से सीधा लोहियाहेड स्थित हेलीपैड पहुंचे। यहां सीएम का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। यहां लोगों से मिलने के बाद सीएम लोहियाहेड के कैंप कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके निस्तारण के निर्देश दिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ और फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया। शाम को सीएम धामी कैंप कार्यालय से टनकपुर रोड स्थित समशान घाट में नव निर्मित महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
पूजा के बाद वह वरिष्ठ व्यवसायी जगदीश गोयल के आवास पर गए। यहां लोगों से मिलने के बाद वह ईश्वर बंसल के आवास पर पहुंचे और उनके पुत्र और पुत्रवधू को शुभकामनाएं दीं।
यहां से सीएम स्पर्श अस्पताल पहुंचे और उन्होंने स्वास्थ्य लाभ ले रहे तहसील कर्मी विनोद भारती का हाल जाना।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री यहां से सीधा अपनी ससुराल को रवाना हुए, जहां वह पत्नी गीता धामी के भाई पवन चड्डा के विवाह के प्रतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सीएम आगमन के दौरान निवर्तमान उपाध्यक्ष किसान आयोग सरदार राजपाल सिंह, बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, निवर्तमान मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, जिला महामंत्री सतीश गोयल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी,एडीएम पंकज उपाध्याय , पी डी हिमांशु जोशी,दान सिंह राणा, कामिल खान, राजेश राणा,मनोज वाधवा,सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa