कक्षा तीन की छात्रा को भगाने का फरार आरोपी 21 साल बाद बिहार बॉर्डर के देवरिया यूपी से उधम सिंह नगर पुलिस ने धर दबोचा ,???????? जानिए पूरा मामला।
एसएसपी ने अपनी कुशल रणनीति का मनवाया लोहा…21 साल से लगातार फरार चल रहे अपराधी को पहुंचाया सलाखों के पीछे ..
एसएसपी उधम सिंह नगर का महिला-बाल अपराधियों को कड़ा संदेश …कहीं भी छुपा हो अपराधी ढूंढ ही लाएगी पुलिस …
कोतवाली किच्छा क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण के पिछले 21 वर्षों से फरार ₹ 25 हजार के इनामी, वांछित/ मफरूर अभियुक्त को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बिहार बॉर्डर से किया गया गिरफ्तार
एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2500 रुपए के ईनाम की घोषणा।
कक्षा तीन में पढ़ने वाली बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी 21 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे बिहार बॉर्डर के देवरिया यूपी से धर दबोचा। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
रुद्रपुर ( उधम सिंह नगर ) रुद्रपुर में कक्षा तीन में पढ़ने वाली बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी 21 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे बिहार बॉर्डर के देवरिया यूपी से धर दबोचा। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23583
रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 12 मार्च 2003 को वादी विजेंद्र पुत्र रामसुंदर मूल निवासी गांव सेलोर थाना गोधनी जिला सिवान बिहार हाल निवासी चूकटी देवरिया थाना किच्छा उधम सिंह नगर ने थाने पर आकर तहरीर दी कि मेरी पुत्री नाबालिक जो 13 वर्ष की है। प्राथमिक विद्यालय ग्राम चुकटी देवरिया में कक्षा 3 में पढ़ती है और रोज की तरह स्कूल गई थी। और शाम को घर वापस नहीं लौटी है। खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को सुरेंद्र महतो पुत्र सरल महत्व मूल निवासी थाना महुआ थाना बरमटियागंज जिला बिहार बहला फुसलाकर ले गया है। मेरी सूचना दर्ज कर पुत्री को बरामद करके दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गयी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23413
इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत केस दर्ज किया। विवेचना में सामने आया कि सुरेंद्र महतो और उसके छोटे भाई छोटे लाल ने नाबालिग का अपहरण किया है। पुलिस ने लड़की को बरामद कर मेडिकल कराया तो दुष्कर्म की पुष्टि हुई। वर्ष 2004 में पुलिस ने छोटे लाल को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 363, 366 व 376 के तहत जेल भेजा। सुरेंद्र महतो तब से फरार चल रहा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23367
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23261
बीते दिनों एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आरोपी की धरपकड़ के लिए इनाम की राशि को पांच सौ से बढ़ाकर 25 हजार कर किया और कोतवाल सुंदरम शर्मा के नेतृत्व में टीम को उसकी गिरफ्तारी में लगाया। शनिवार को बिहार बॉर्डर पर यूपी के ग्राम चंदौली थाना सुरौली जिला देवरिया से आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया। एसएसपी ने पुलिस को 2500 रुपये नकद इनाम देने की भी घोषणा की। टीम में एसएसआई उमेश कुमार, कांस्टेबल जगमोहन नेगी, उमेश सिंह आदि थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23477
अभियुक्त ने पूछताछ पर अपने जुर्म की स्वीकारोक्ति करते हुए बताया कि साहब जब मैंने यह अपराध किया था तो उस समय मेरी उम्र 40 साल के लगभग थी। मेरे छोटे भाई के कहने पर मेरे से यह गलती हुई थी। मैं किच्छा में चुटकी देवरिया में ठेकेदारी का काम करता था। तब हम दोनों एक नाबालिक लड़की लेकर बिहार भाग गए थे । उसके बाद में बिहार से झारखंड में जाकर छिप गया था । वहां मैं धान रोपने का काम करता था फिर काफी समय में गोरखपुर भी छुप कर रहा और अब मैं देवरिया में दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहा था। इतने साल बीत गए तो मुझे लगा कि पुलिस अब मुझे कभी गिरफ्तार नहीं कर पाएगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23485
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – सुरेंद्र महतो पुत्र सरल उर्फ गणेश महतो निवासी ग्राम महुवावा थाना बरमटियागंज जिला बेतिया बिहार
गिरफ्तारी टीम — वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश कुमार- का0 जगमोहन नेगी – का0 उमेश सिंह थाना किच्छा ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/23495

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa