बागेश्वर
विश्व रेडक्रास दिवस पर विकास भवन सभागार में आयोजित गोष्ठी एवं सम्मान समरोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रास अनुराधा पाल ने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस बेहतर माध्यम है। उन्होंने कहा कि जनपद में रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है, जिससे समाज के सभी लोंगो व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों को भी तात्कालिक सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा रेडक्रास सोसायटी का कार्य एक टीम वर्क है, सभी अपनी पूर्ण क्षमता एवं मनोयोग से कार्य कर रहे है। इस अवसर पर उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सेवियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समिति द्वारा रक्तकोष में रक्तदान किया गया, जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया। उससे पहले स्वयं सेवियों द्वारा वृहद पौधरोपड़ किया गया, जिसमें विभन्न प्रजातियों के 45 पौधों का रोपड़ किया।
जिलाधिकारी श्रीमती पाल ने जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, सेंज संस्था के रत्नाकर पांडेय, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, डॉ हरीश दफौटी, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौंन, कंट्रीवाइड के जंगदीश पांडेय, उमेश जोशी, मोइउद्दीन तिवारी, प्रमोद जोशी, कन्हैया वर्मा, हिमांशु जोशी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सावित्री शुक्ला, पुष्पा विष्ट, चन्द्र भानु, योगेश धर्मसत्तू, डॉ कैलाश चन्दोला को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सदस्यों द्वारा रेडक्रास के लिए भवन व पहुंच मार्ग को धनराशि जारी करने के लिए जिलाधिकारी को आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर चेयरमैन संजय साह जगाती, उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, दीपक पाठक, जंगदीश उपाध्याय, ललित जोशी आदि मौजूद थे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa