ABVP कार्यकर्ताओं ने खटीमा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गुरेंदर सिंह पर भ्रष्टाचार व छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप, निदेशक उच्च शिक्षा को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने एचएनबी पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गुरेंदर सिंह पर भ्रष्टाचार व छात्रों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम निदेशक उच्च शिक्षा को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की। शनिवार को एबीवीपी जिला संयोजक नीरज सिंह धामी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य गुरेंदर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एसडीएम बिष्ट के माध्यम से निदेशक उच्च शिक्षा को ज्ञापन भेजा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ज्ञापन में कहा कि प्राचार्य महाविद्यालय में अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे है तथा छात्रों के साथ भेदभाव और विद्यार्थी परिषद के पूर्व के छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निदेशक उच्च शिक्षा से प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष पंकज गिहार, उप सचिव कशिश राणा, फैजान, रिया बिष्ट, स्नेहा, रवि, निखिल पांडे, प्रियांशु राणा, कुनाल, दीपक, आकाश आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa