खेल मंत्री रेखा आर्या ने CBSE क्लस्टर 19वीं गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, खेलेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड…खिलाड़ी मेडल लाएं, नौकरी सरकार देगी – रेखा आर्या।
खटीमा ( उधम सिंह नगर) उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने खटीमा स्थित S. M.S दत्ता मेमोरियल नोजगे पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19वीं गर्ल्स कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।उद्घाटन मैच में नोजगे पब्लिक स्कूल ने गाजियाबाद की टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता 17 सितंबर तक चलेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मंत्री रेखा आर्या, किसान आयोग उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह, प्रबन्धिका सुरेन्दर कौर, सीबीएसई आब्जर्वर गुरवीर सिंह, प्रबन्धक अमरजीत सिंह, सरदार सेवा सिंह, सरदार जनक सिंह, मोहनी पोखरिया, सतीश गोयल, जीवन धामी, विमला बिष्ट, नन्दन सिंह खड़ायत, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी भूपेन्द्र सिंह रावत एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने शांति का संदेश देते हुए गुब्बारे उड़ा कर एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर खेल मशाल प्रज्ज्वलित कर किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
रेखा आर्य बोलीं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हम खेलों और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं और हमारी सरकार राज्य में हर स्तर से खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम कर रही है। युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दें और उन्हें नौकरी देने का काम प्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को हमारी सरकार आउट ऑफ़ द टर्म जाकर राजकीय सेवाओं में नौकरी देने का कार्य कर रही है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने वहां उपस्थित रमेश ओली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो भारत के पारंपरिक खेल मलखंब को और भी आगे ले जाने में जुटे हैं और उन्हें इस बात की खुशी है कि अब मलखंब खेल राज्य खेल नीति का अभिन्न हिस्सा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
खेल मंत्री रेखा आर्या ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों को अनुशासन एवं प्रतिभा के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की शुभकामनाएं दी। आर्या ने कहा कि अब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे होंगे खराब जैसी कहावत पूरी तरह गलत हो चुकी है। आज खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियो ने इस कहावत को पलटकर रख दिया है और अब वे नवाब हैं। उन्हांने विद्यालय के द्वारा क्षेत्र में खेलां के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने पर प्रशंसा की। इससे पूर्व खेल मंत्री रेखा आर्या का विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय बैन्ड ने उनके स्वागत में मार्च पास्ट किया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
विद्यार्थियो ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें पहाड़ी डांस, भांगड़ा एवं मलखम्भ का प्रदर्शन प्रमुख रहा। खेल मंत्री आर्या की मौजूदगी में उद्घाटन मैच नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा व ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के बीच खेला गया। जिसमें नोजगे पब्लिक स्कूल ने एकतरफा मुकाबले में 45-05 के स्कोर से जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया। कबड्डी गर्ल्स प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड एवं नोएडा जोन की 40 टीमों के 1093 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान एचसी पन्त, आरपी पन्त, वीरेन्दर सिंह, भूपेन्द्र सिंह सौन, डॉ. अनिल शर्मा, मो. उस्मान बाबर, सुमित घोष, विनय नागरकोटी, नवीन चन्द, ललित चन्द, आशिक अली, गौरव उपाध्याय, मीनू सक्सेना, ममता चन्द, कौशल्या सिंह, ममता सिंह, अभिषेक भटनागर, कृपाल चन्द, मोहित राजपूत, दिनेश चिल्कोटी, रोनित कुमार, रमेश ओली, रश्मि पहवा, मोनिका चन्द, दिनेश गड़कोटी, दिनेश कापड़ी, मोनिका भटनागर आदि मौजूद थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa