Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

उत्तराखंड में बरपाया बारिश ने कहर,मॉनसूनी आफत ने ली 74 लोगों की जान, 44 लोग हुए लापता, चारधाम यात्रा भी हुई प्रभावित, हर 5 घंटे में अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री धामी।

उत्तराखंड में बरपाया बारिश ने कहर,मॉनसूनी आफत ने ली 74 लोगों की जान, 44 लोग हुए लापता, चारधाम यात्रा भी हुई प्रभावित, हर 5 घंटे में अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री धामी।

 

उत्तराखंड में आफत की बारिश न जाने कब रुकेगी. बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रदेश में आपदा जैसे हालत बने हुए हैं. इस साल में मॉनसूनी बारिश प्रदेश में 74 लोगों की जान ले चुकी है. वहीं 44 लोग अभी भी लापता हैं।

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण प्रदेश भर में नदी नाले उफान पर हैं। अभी तक प्रदेश में 300 के करीब सड़के बंद हैं। जहां भी बारिश से नुकसान की खबर है वहां रेस्क्यू टीमें भेजी जा रही हैं। कुमाऊं में अत्यधिक बारिश होने की वजह से एसडीआरएफ की टुकड़ियों को ऋषिकेश से टनकपुर की ओर डेप्लॉय किया गया है।

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कुमाऊं के टनकपुर, पिथौरागढ़ और चंपावत में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी बारिश के चलते चंपावत के पास कुछ गांव में पानी घुसने की खबर है।बेरीनाग में 6 मकान भूस्खलन की चपेट में आये हैं। पूरे प्रदेश में 2 दिन हुई लगातार बारिश के कारण करीब 300 सड़के बंद हैं. जिसमें पिथौरागढ़ टनकपुर मुख्य मार्ग भी शामिल है।

प्रदेश में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड बेहाल है शुक्रवार को भी बारिश के कारण कुमाऊं में तीन महिलाओं की मौत हुई है. वहीं अभी तक इस मॉनसून सीजन में कुल 74 लोग आपदा की भेंट चढ़े हैं। वहीं 44 लोग अभी भी लापता हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा,11 विभागों में 4405 पदों पर इसी माह से होगी भर्ती-16 हजार से ज्यादा युवाओं को धामी सरकार में अब तक मिल चुकी रिकॉर्ड नौकरी।

चंपावत और पिथौरागढ़ में फटा बादल: सितंबर का आधा महीना बीत चुका है। लेकिन पहाड़ों में बारिश का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार 13 सितंबर को सीमांत जिले चंपावत और पिथौरागढ़ में बादल फटा था। जिससे यहां बड़ी तबाही हुई थी। इस आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं शनिवार को भी प्रदेश में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

अदम्य साहस- छोड़…छोड़ मेरे भाई को,छोटे को बचाने के लिए बड़े भाई ने जोखिम में डाली जान, सिर पर मारा जोर का डंडा,दुम दबाकर भागा तेंदुआ ,छोटे भाई को छुड़ा लाया 12 साल का देव; 

हर साल जख्म देकर जाता है मॉनसून: उत्तराखंड में हर साल मॉनसून अपने साथ सुहाना मौसम नहीं, बल्कि आफत लेकर आता है. मॉनसूनी बारिश में हर साल उत्तराखंड के अंदर जानमाल का बड़ा नुकसान होता है। इस साल भी कुछ इसी तरह हुआ. 31 जुलाई के बाद से ही उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दुखद हादसा-अनियंत्रित कार खाई में जा गिरी,दो की हुई मौत ,चार गंभीर रूप से हैं घायल,घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर टीम मौके पर पहुंची ।

विदाई के समय मॉनसून हुआ ज्यादा सक्रिय: अमूमन सितंबर महीने में बरसात में काफी कमी देखने को मिलती है। यही कारण है कि सितंबर में चारधाम यात्रा भी फिर से रफ्तार पकड़ लेती है। लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। क्योंकि सितंबर का आधा महीना गुजरने के बाद भी प्रदेश में बादल फटने जैसी घटनाएं हो रही हैं ।और इनमें जानमाल का भी बड़ा नुकसान हो रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से तबाही का मंजर: कुमाऊं में जनजीवन अस्त-व्यस्त, चार स्टेट हाईवे समेत 75 से अधिक सड़के बाधित,अगले 12 घंटे इन तीन जिलों के लिए भारी-Red Alert, जारी !

सबसे ज्यादा रुद्रप्रयाग जिले में हुई मौतें:

उत्तराखंड सरकार की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके हिसाब से प्रदेश में इस साल मॉनसून सीजन में अभीतक 74 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा में इस साल सबसे ज्यादा मौत रुद्रप्रयाग जिले में 20 लोगों की हुई है. वहीं सबसे कम जनहानि अल्मोड़ा जिले में है. अल्मोड़ा जिले में दो लोग आपदा के चलते जान गंवाए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दुस्साहस- जंगल में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट,तस्करों और वनकर्मियों में मुठभेड़, 30 राउंड हुई फायरिंग,रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल। LIVE वीडियो आया सामने-देखे-

प्रदेश में 44 लोग लापता: वहीं इस साल मॉनसून सीजन में करीब 44 लोगों के लापता होने की सूचना है. इसमें से 20 लोग तो चारधाम यात्रा मार्ग पर 31 जुलाई को लापता हुए थे, जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. बता दें कि 31 जुलाई को केदार घाटी में भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद वहां पर आपदा जैसे हालात बन गए थे. इस आपदा में कई लोगों की मौत हो गई थी. वहीं अभी भी 20 से ज्यादा लापता हैं, जिनकी खोजबीन में आपदा प्रबंधन समेत अन्य विभाग की रेस्क्यू टीम जुटी हुई हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चंपावत में दो महिलाओं की मौत, धर्मशाल भी हुई जमींदोज ,लगातार हो रही बारिश से पाल बिलौन क्षेत्र में क्वैराला नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे में अमोड़ी डिग्री कॉलेज,कई जगहों पर हाईवे भी बहा।

कुमाऊं में शुक्रवार को हुई दो बड़े हादसे: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शुक्रवार को चंपावत जिले के लोहाघाट में बादल फटने से दो महिलाओं की मौत हुई थी. वहीं दो मंजिल धर्मशाला भी ढह कर खाई में गिर गई. इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार 13 सितंबर को बादल फटा था. इस आपदा में एक महिला और चार मवेशियों की मौत हो गई. तीन लोगों ने किसी तरह घर से भागकर अपना जान बचाई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बनबसा -इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर विधायक के भाई व उसके साथी से 40 ज़िन्दा राउंड एस एस बी ने किए जब्त,  दोनों से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी।

किसान खेत में काम करते समय नदी में बहा: इसके अलावा उधमसिंह नगर जिले के खटीमा और अन्य जगहों पर में भी जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालत बन गए थे. ऐसे में करीब 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया. वहीं, सितारगंज इलाके में भी एक व्यक्ति खेत में काम करते समय शुक्रवार को नदी में बह गया, जिसका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर टनकपुर से जयपुर नियमित ट्रेन के रूप में मिली स्वीकृति, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार।

184 से ज्यादा सड़कें बंद: उत्तराखंड में 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य की 184 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हुई हैं, जिसमें एक नेशनल हाईवे, 15 PMGSY की सड़कें और 174 अन्य सड़कें हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से करीब एक दर्जन पुलों पर भी आवाजाही रोक दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंच कर सभी जनपदों के हालात की समीक्षा की, जिलाधिकारियों को अगले 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने व यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकने के निर्देश।

मुख्यमंत्री धामी ले रह पल-पल का अपडेट:

प्रदेश में भारी बारिश के कारण बने हालात की सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर पांच घंटे में अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेशों पर 6 जिलों के स्कूलों को आज भी बंद रखा गया था।इसके अलावा चारधाम यात्रा को बारिश होने के दौरान बंद रखा जाएगा। वहीं केदारनाथ धाम जाने वाले दो हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में रोका गया है। जबकि गंगोत्री यमुनोत्री नेशनल हाईवे भी कई जगह से बंद होने की वजह से यात्रियों को बीच में रोका जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

सितारगंज मैन बाजार में व्यापारी के साथ हुई खौफनाक वारदात, सगे भाई ने भाई का धारदार हथियार से गला रेता, ,हमलावर बड़े भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहर में पसरा सन्नाटा👉👇देखिए वीडियो

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी संग शासकीय आवास पर अष्ट सिद्धियों की दात्री मां सिद्धिदात्री की आराधना कर किया कन्या पूजन,लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की, तस्वीरों में देखिए कैसे सज-धज कर पधारीं ‘नन्ही देवियां’।

खटीमा निवासी इंजीनियर तन्वी अग्रवाल ने अपनी चौथी किताब अंग्रेजी में टाइड्स ऑफ बीग लिखी,पुस्तकें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में हैं उपलब्ध , नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश अग्रवाल की बेटी है तन्वी।