उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का परिणाम किया जारी, सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने किया टॉप, देखिये पूरी लिस्ट।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का परिणाम किया जारी, सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने किया टॉप, देखिये पूरी लिस्ट।

UKPSC Prelims 2024 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की ओर से पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल कुल 3195 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया था।

उत्तराखंड पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का 14 जुलाई को हुआ था आयोजन

UKPSC Prelims: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

आयोग की ओर से पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल कुल 3195 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया था।

राज्य लोक सेवा आयोग ने इस साल 29 अप्रैल से चार जुलाई तक साक्षात्कार और शारीरिक चिकित्सकीय मापदंड पर आधारित परीक्षाएं कराई थीं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वर्तमान में आशीष जोशीमठ में नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।

आयोग ने पीसीएस-2021 की प्री परीक्षा तीन अप्रैल 2022 को कराई थी। इसके बाद मई में इसका परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 1205 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसके बाद आयोग ने मुख्य लिखित परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की। इस साल 27 फरवरी और पांच अप्रैल को इसका परिणाम जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों के लिए 29 अप्रैल से चार जुलाई तक साक्षात्कार परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सकीय मापदंड की प्रक्रिया पूरी की। बुधवार को आयोग ने परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में टॉप करने वाले आशीष जोशी की यह चौथी सफलता है। इससे पहले वह उत्तराखंड की दो और यूपी की एक परीक्षा पास कर चुके हैं।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर व डीएसपी के लिए दस-दस, वित्त अधिकारी के लिए 18, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के लिए 11, सहायक निदेशक उद्योग के लिए 17, खंड विकास अधिकारी के लिए 28, जिला पूर्ति अधिकारी के लिए चार, उप संभागीय विपणन अधिकारी के लिए तीन, सहायक निबंधक के लिए सात, कारागार अधीक्षक के लिए तीन, सहायक आयुक्त राज्य कर के लिए 16, जिला समाज कल्याण अधिकारी के लिए पांच, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के लिए चार, जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी के लिए दो, राज्य कर अधिकारी के लिए 28 पदों पर चयन हुआ है। अन्य विभागों के चयन परिणाम भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री धामी, अद्धकुंभ, नंदा राजजात यात्रा समेत कई विकास योजनाओं पर की चर्चा, 2027 में प्रस्तावित हरिद्वार कुंभ के लिए 3500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का किया अनुरोध।

भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड को लेकर सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कहा-जनता का समर्थन हमारी ताकत,ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों के साथ राज्य के विकास की दिशा में अग्रसर।