टनकपुर किरोड़ा नाले के तेज बहाव में बही मैक्स जीप, खटीमा निवासी महिला की हुई मौत, दो लोग लापता, सात को अस्पताल में भर्ती,सीएम धामी घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने के दिए निर्देश।

टनकपुर किरोड़ा नाले के तेज बहाव में बही मैक्स जीप, खटीमा निवासी महिला की हुई मौत, दो लोग लापता, सात को अस्पताल में भर्ती,सीएम धामी घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने के दिए निर्देश।

टनकपुर ( चम्पावत)  आज सुबह टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाले के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक मैक्स जीप नाले में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21738

किरौडा नाले में  बहे एक मैक्स वाहन  जिसमें लगभग 09 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से 05 व्यक्तियों का निकाला गया है। जिन्हें 108 के माध्यम से उपजिला चिकित्सालय, टनकपुर भेजा गया था। जिसमें से 01 महिला की मृत्यु हो गयी है तथा 04 महिला 01 पुरुष का इलाज चल रहा है। 01 पुरुष चन्द्र सिंह मौनी पुत्र श्री प्रहलाद सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम  ज्ञानखेड़ा टनकपुर जिनके द्वारा एक घायल बच्ची को बचाया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21719

अभी तक की जानकारी के अनुसार, जीप में कुल 9 लोग सवार थे। बचाव दल ने लगातार प्रयासों के बाद अब तक 7 लोगों को नाले से बाहर निकाल लिया है। सभी घायलों को तुरंत उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया है। दुखद खबर यह है कि इनमें से एक महिला की मौत हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीप सवार लोग जनपद उधमसिंह नगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं। बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21730

घटना में मृतक व्यक्तियों की संख्या

01 महिला मृतक का विवरण

1. कु. बलविंदर कौर पुत्री सुखविंदर सिंह उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी विजयपुर पकड़िया, खटीमा, उधम सिंह नगर।

घायलों की संख्या  04 महिला 01 पुरुष

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21815

घायल व्यक्ति का विवरण

1. कु. पवनदीप कौर पुत्री गुरमीत उम्र लगभग 17 वर्ष, निवासी ग्राम हरदुजिया, खटीमा, उधम सिंह नगर।

2. कु. अमनदीप कौर पुत्री गुरमीत उम्र लगभग 15 वर्ष, निवासी ग्राम हरदुजिया, खटीमा, उधम सिंह नगर। 3. कु. सीमा पुत्री सुखविंदर सिंह, उम्र लगभग 5 वर्ष, निवासी विजयपुर पकड़िया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21844

खटीमा, उधम सिंह नगर। 4. श्री उवेश, पुत्र खुरशीद उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी वार्ड-03 वर्मा लाईन तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) (ड्राइवर)

5. कु. गीता कठैत पुत्री श्री अमर सिंह, उम्र लगभग 12 वर्ष, निवासी खेतखेडा तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर), चम्पावत।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21857

जिलाधिकारी चम्पावत, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, पूर्णागिरि (टनकपुर) सहित राजस्व विभाग के 10 कार्मिक मौके पर उपस्थित हैं। SDRF के 16 जवान, सिविल पुलिस के 10 जवान, अग्निशमन विभाग 13 जवानों द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21226

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा किरौड़ा नाला, टनकपुर (चम्पावत) में आए तेज बहाव के कारण एक वाहन के बहने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।

स्थानीय प्रशासन को तेजी के साथ बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। SDRF एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

https://x.com/pushkardhami/status/1821822130419593416?t=qlj4Q58CCtrCyU1LFIklZw&s=08

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21865

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]