दुस्साहस-छात्रा को कॉलेज छोड़ने के बजाय गली-गली घुमाता रहा ई-रिक्शा चालक,छात्रनेता की तत्परता से ई-रिक्शा चालक को धर दबोचा,बगैर कागज चल रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने किया सीज।

दुस्साहस-छात्रा को कॉलेज छोड़ने के बजाय गली-गली घुमाता रहा ई-रिक्शा चालक,छात्रनेता की तत्परता से ई-रिक्शा  चालक को धर दबोचा,बगैर कागज चल रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने किया सीज।

हल्द्वानी (नैनीताल) हल्द्वानी के  मंगलपड़ाव क्षेत्र में सिंधी चौक से एमबीपीजी कॉलेज के लिए टुकटुक में सवार हुई छात्रा को टुक टुक चालक यह कहकर गलियों में घूमाता रहा कि मेंन रोड में जाम है गलियों से जल्दी कॉलेज पहुंचा दूंगा। ई-रिक्शा चालक बीएससी की छात्रा को कॉलेज छोड़ने के बजाय गलत मंशा से करीब 45 मिनट तक गली-गली घुमाता रहा। ई-रिक्शा चालक की बदनीयती को छात्रा भाप छात्रा ने एनएसयूआई के छात्र नेता रक्षित बिष्ट को जानकारी देते हुए अपनी लोकेशन भे दी ।सूचना पर मदद के लिए पहुंचे छात्रों ने आरोपी ई-रिक्शा चालक की पिटाई लगा दी और उसे भोटियापड़ाव चौकी को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी चालक का चालान किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21719

जिसके बाद भोटियापड़ाव पुलिस चौकी में भी हंगामा हुआ।मूलरूप से बागेश्वर निवासी एक युवती के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। युवती हल्द्वानी में चाची के संग रहती है।छात्रा ने इसी सत्र में एमबीपीजी कॉलेज में बीएसपी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को वह घर से सिंधी चौक पर पहुंची। यहां से वह कॉलेज जाने के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुई। चालक ई-रिक्शे को कॉलेज ले जाने के बजाय गलियों से मुखानी की ओर ले गया जिससे छात्रा घबरा गई। छात्रा ने चालक से पूछा कि उसे कहां लेकर जा रहे हो, छात्रा ने घबरा कर चालक से कालेज छोड़ने की बात कही तो उसने डांट दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21815

छात्रा ने एनएसयूआई के छात्रनेता रक्षित बिष्ट को मामले की जानकारी देकर लोकेशन भी भेज दी। रक्षित ने बताया कि उसने और अन्य छात्रों ने ई-रिक्शा का पीछा किया जिसे क्वींस पब्लिक स्कूल के पास से पकड़ लिया। आरोपी की धुनाई कर भोटियापड़ाव चौकी के सुपुर्द कर दिया। सूचना पर छात्रा की चाची भी चौकी पहुंच गई। चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा ने बताया कि छात्रा के परिजन ने कार्रवाई के लिए मना कर दिया। इसलिए आरोपी का चालान काट आरोपी को छोड़ दिया गया हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21844

बगैर कागज चल रहा था ई-रिक्शा, सीज किया
चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा ने बताया कि ई-रिक्शा चालक मूलरूप से बागेश्वर का रहने वाला है। वह वर्तमान में देवलचौड़ में रहता है। ई-रिक्शा के कागज नहीं होने पर सीज कर दिया है। ई-रिक्शा युवक की पत्नी के नाम पर है। उधर कोतवाल ने बताया कि जांच में सामने आया कि चालक कुछ दिन पूर्व से ही ई-रिक्शा चला रहा है। इस कारण वह भी रास्ता भूल गया। कहा कि सीसीटीवी जांच में कहीं भी छेड़छाड़ का मामला सामने नहीं आया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21857

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर है आधारित -सीएम धामी।

हरिद्वार- नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार गंगा में हुई विसर्जित, महज एक हफ्ते में दूल्हे से राख बन गया बेटा अस्थियां बहाते टूटा पिता के आंसुओं का बांध ,बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता।