संभलकर रहें.. प्रदेशभर में जमकर बरसेंगे मेघ, उत्तरकाशी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट,इन पांच जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, राज्य में 126 मार्ग पर आवागमन ठप।

संभलकर रहें.. प्रदेशभर में जमकर बरसेंगे मेघ, उत्तरकाशी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट,इन पांच जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, राज्य में 126 मार्ग पर आवागमन ठप।

देहरादून ( उत्तराखंड ) प्रदेश के अधिकतर जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून समेत चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21226

मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया प्रदेश में  देहरादून समेत चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले के में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। भारी बारिश के मद्देनजर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20600

 

राज्य में 126 मार्ग पर आवागमन ठप
लोगों की मुश्किल और बढ़ी है। मंगलवार को 103 मार्ग थे, वहीं बुधवार को संख्या बढ़कर 126 हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित सीमांत पिथौरागढ़ जिला है। यहां पिथौरागढ़- तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग, एक बार्डर रोड और 23 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। रुद्रप्रयाग में 10, बागेश्वर में आठ, टिहरी में 11, चंपावत में दो और टिहरी में 11 मोटर मार्ग बंद है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

उत्तरकाशी में तीन राज्य मार्ग और छह ग्रामीण मोटर मार्ग, देहरादून में एक राज्य मार्ग और 17 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं। अल्मोड़ा में एक राज्य मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग, चमोली में एक मुख्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग, ऊधम सिंह नगर में एक मुख्य जिला मार्ग और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21551

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी