पहाड़ की पीड़ा :ग्राम सुनकोट में घायल महिला को 5 किमी पैदल डोली के सहारे उबड खाबर रास्तों से सड़क तक पहुंचा, फिर वाहन से 18 किलोमीटर दूर अस्पताल भेजा; ग्रामीण परेशान।

पहाड़ की पीड़ा :ग्राम सुनकोट में घायल महिला को 5 किमी पैदल डोली के सहारे उबड खाबर रास्तों से सड़क तक पहुंचा, फिर वाहन से 18 किलोमीटर दूर अस्पताल भेजा; ग्रामीण परेशान।

दीपा देवी पत्नी भगवान सिंह उम्र 27 वर्ष खेत में घास काटने के समय गिरने से चोटिल हो गई सुनकोट से घायल दीपा देवी को 5 किलोमीटर पैदल डोली के सहारे उबड खाबर रास्तों से रोड तक पहुंचाया गया जहां से प्राइवेट वाहन से उसे 18 किलोमीटर दूर प्राथमिक उपचार हेतु ढोली गांव में उपचार किया गया जिसके सर में नौ टाके लगे हैं।

नैनीताल ( उत्तराखंड)  बुधवार को नैनीताल जिले के विकासखंड ओखलकान्डा ग्राम सभा सुनकोट निवासी दीपा देवी पत्नी भगवान सिंह उम्र 27 वर्ष घास काटते समय अचानक गिरने से चोटिल हो गईं। घायल महिला को उनके पति अन्य ग्रामीणों की मद्दत से 05 किमी किलोमीटर पैदल डोली के सहारे उबड खाबर रास्तों से रोड तक पहुंचाया गया। जहां से प्राइवेट वाहन से उसे 18 किलोमीटर दूर प्राथमिक उपचार हेतु पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलीगांव पहुचाया गया। जहां घायल के सिर में नौ टांके लगे और इलाज किया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21446

वहीं पूर्व ग्राम प्रधान मैदान सिंह नौलिया का कहना है कि इस क्षेत्र के लोगों ने पूर्व में भी कई वर्षों से प्राथमिक उपचार की मांग रखी गई है जिसमें शासन प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोकसभा चुनाव बहिष्कार की मांग में मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार की मांग रखी गई थी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी जी के द्वारा भीमताल विकास भवन में शीघ्र ही प्राथमिक उपचार देने की बात शपथ के साथ की गई थी क्षेत्र वासियों ने मुख्य विकास अधिकारी की बात में भरोसा कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार नहीं किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21226

इस क्षेत्र में मुख्य रूप से प्राथमिक उपचार की अत्यंत आवश्यकता है इस क्षेत्र में पूर्व में भी कई लोगों को प्राथमिक उपचार की व्यवस्था में मिलने के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है यदि शीघ्र प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं की गई तो क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह नौलिया डीकरनाथ गोस्वामी पूर्ण नाथ गोस्वामी भगवान सिंह बोरा ईश्वर सिंह बोरा पूरन बोरा आदि अन्य लोग घायल को पहुंचने में सम्मिलित हुए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21194

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी