Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

मगरमच्छ ने देवहा नदी में युवक को अपना निवाला ,मौके पर वन विभाग, पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीमों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन,मगरमच्छों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

मगरमच्छ ने देवहा नदी में युवक को अपना निवाला ,मौके पर वन विभाग, पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीमों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन,मगरमच्छों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

नानकमत्ता,( उधम सिंह नगर) । ग्राम बरकीडांडी, पीपलगोला निवासी एक 16 वर्षीय किशोर को गुरुवार को मगरमच्छ नाले में खींच ले गया। पुलिस, वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण किशोर को खोजने में जुटे हैं।गुरुवार को ग्राम बरकीडांडी, पीपलगोला निवासी दलजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह चारा काटने के लिए जंगल जा रहा था। सुबह करीब 11.30 बजे नानकसागर जलाशय के निकट नाले के पास मगरमच्छ ने दलजीत पर हमला कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

विजिलेंस ने उधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को खटीमा के शराब कारोबारी से रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,विजीलेंस छापे से प्रशासन में मचा हड़कंप…

नदी से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण गांव से लेकर नदी तक लगभग 2 किलोमीटर का एरिया जलमग्न है। काश्तकार उसमें अपने खेतों के में चारा इत्यादि के लिए अपने खेतों में जा रहे हैं। वहीं आज चारा लेने गए युवक को मगरमच्छ ने देवहा नदी में  अपना निवाला बना लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग, पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम ने युवक की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

बिग ब्रेकिंग-छात्र ने दिखाया साहस तो बेनकाब हुए रिश्वतखोर,पासपोर्ट के लिए मांग रहा था 10 हजार की ‘चाय’,दारोगा और सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

गुरुवार को थाना क्षेत्र के बरकी डांडी कैथुलिया गांव निवासी दलजीत सिंह (16) अपने बड़े भाई गुरदेव सिंह और पिता बलकार सिंह के साथ मवेशियों के लिये चारा लेने गया था। देवहा नदी पार करने के दौरान दलजीत सिंह को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में ले लिया और नदी के गहरे पानी में खींच ले गया। इस दौरान मायूस पिता और बड़ा भाई घटना को देखते ही रह गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खाकी का रौबः दारोगा का ऑडियो हुआ वायरल! महिला पटवारी को फोन पर गाली-गलौच, महिला आयोग तक पहुंचा मामला-डीएम ने बैठाई जांच –

घटना की सूचना घर में मिलते ही चीख पुकार मच गयी और परिवार सहित गांव वाले घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही वन विभाग दक्षिणी जौलासाल, पुलिस और एनडीआरफ की टीम देवहा नदी कैथुलिया के समीप घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

होटल के कमरे में नानकमत्ता निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत,आत्महत्या किए जाने का अंदेशा ,मोबाइल मैसेज खोलेंगे घटना की परत –

मौके पर एकत्र प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ ने युवक को अपने जबड़े में दबोच रखा है। वह पानी से ऊपर आता है और थोड़ी देर बाद फिर पानी के अंदर बैठ जाता है। दक्षिणी जौलासाल के वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा ने बताया कि वन विभाग, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम देवहा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- सनसनीखेज दिनेश चन्द हत्याकांड का एसएसपी ने किया खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार,एक दोस्त ने अपने दोस्त को उतारा मौत के घाट,मृतक के महिला परिजन से अभियुक्त के अवैध संबंधों को लेकर हुआ था विवाद।

शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। इससे पहले भी दो ग्रामीणों पर मगरमच्छ हमला कर चुके हैं, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। नानकसागर जलाशय के आसपास कई नाले हैं। यहां गांव के लोग खेती के लिए या मवेशियों को चराने के लिए पहुंचते हैं। यह आवागमन के मार्ग भी है। मगरमच्छों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

महिलाओं को झांसा देकर जेवरात व घरेलू सामान की धोखाधड़ी व चोरी करने वाले गैंग की चार महिलाओं को किया गिरफ्तार,छीनीगोठ की महिलाओं से ठगे थे लाखों के जेवर।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]