मगरमच्छ ने देवहा नदी में युवक को अपना निवाला ,मौके पर वन विभाग, पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीमों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन,मगरमच्छों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

मगरमच्छ ने देवहा नदी में युवक को अपना निवाला ,मौके पर वन विभाग, पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीमों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन,मगरमच्छों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

नानकमत्ता,( उधम सिंह नगर) । ग्राम बरकीडांडी, पीपलगोला निवासी एक 16 वर्षीय किशोर को गुरुवार को मगरमच्छ नाले में खींच ले गया। पुलिस, वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण किशोर को खोजने में जुटे हैं।गुरुवार को ग्राम बरकीडांडी, पीपलगोला निवासी दलजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह चारा काटने के लिए जंगल जा रहा था। सुबह करीब 11.30 बजे नानकसागर जलाशय के निकट नाले के पास मगरमच्छ ने दलजीत पर हमला कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20727

नदी से लगा हुआ क्षेत्र होने के कारण गांव से लेकर नदी तक लगभग 2 किलोमीटर का एरिया जलमग्न है। काश्तकार उसमें अपने खेतों के में चारा इत्यादि के लिए अपने खेतों में जा रहे हैं। वहीं आज चारा लेने गए युवक को मगरमच्छ ने देवहा नदी में  अपना निवाला बना लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग, पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम ने युवक की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21226

गुरुवार को थाना क्षेत्र के बरकी डांडी कैथुलिया गांव निवासी दलजीत सिंह (16) अपने बड़े भाई गुरदेव सिंह और पिता बलकार सिंह के साथ मवेशियों के लिये चारा लेने गया था। देवहा नदी पार करने के दौरान दलजीत सिंह को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में ले लिया और नदी के गहरे पानी में खींच ले गया। इस दौरान मायूस पिता और बड़ा भाई घटना को देखते ही रह गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

घटना की सूचना घर में मिलते ही चीख पुकार मच गयी और परिवार सहित गांव वाले घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही वन विभाग दक्षिणी जौलासाल, पुलिस और एनडीआरफ की टीम देवहा नदी कैथुलिया के समीप घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21505

मौके पर एकत्र प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ ने युवक को अपने जबड़े में दबोच रखा है। वह पानी से ऊपर आता है और थोड़ी देर बाद फिर पानी के अंदर बैठ जाता है। दक्षिणी जौलासाल के वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा ने बताया कि वन विभाग, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम देवहा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21551

शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। इससे पहले भी दो ग्रामीणों पर मगरमच्छ हमला कर चुके हैं, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। नानकसागर जलाशय के आसपास कई नाले हैं। यहां गांव के लोग खेती के लिए या मवेशियों को चराने के लिए पहुंचते हैं। यह आवागमन के मार्ग भी है। मगरमच्छों के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20760

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।