उत्तराखंड में बारिश ने बरपाया कहर,यहां आर्मी के रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन समेत दो लोगों की नहर में डूबने से हुई मौत,आपदा के चलते टिहरी और हरिद्वार में हुई 5 मौतें।
प्रदेश में बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। अभी तक 8 लोगों की मौत की हो चुकी है। जिसमें दो लोगों की मौत देहरादून में डूबने से हो गई है। वहीं, टिहरी में 3 और हरिद्वार में 2 लोगों की मौत हुई है। गौचर में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई।
देहरादून ( उत्तराखंड ) प्रदेश में बारिश कहर जारी है। आपदा की वजह से जहां टिहरी और हरिद्वार में अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं, वहीं देहरादून में भी दो लोगों ने जान गंवाई है। बताया जा रहा है कि बीती देर रात रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोग डूब गए। जिनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान एक शव रात को ही बरामद कर लिया गया। दूसरे की खोज पूरी रात चलती रही। आज सुबह उसका शव मिला है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21194
उत्तराखंड मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बीच देहरादून में इतनी बारिश हुई कि आपदा जैसे हालात पैदा हो गए।बुधवार शाम से शुरू हुई भारी बारिश देर रात तक जारी रही. देर रात तक जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, रात को रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21226
एक मृतक के पास मिला सुंदर सिंह नाम का एसबीआई एटीएम कार्ड: वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम को नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जिसके पास से सुंदर सिंह नाम लिखा हुआ एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला। बाकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज मिले नहीं हुए हैं। साथ ही नहर में बहे दूसरे शख्स की तलाश के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था। आज सुबह पुलिस टीम को आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में नहर से दूसरे व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21275
आर्मी से रिटायर अर्जुन सिंह राणा की गई जान: रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि सुबह मिले शव की शिनाख्त करने पर जानकारी मिली है कि मृतक का नाम अर्जुन सिंह राणा (उम्र 52 वर्ष) है. ये रायपुर के तुनवाला के रहने वाले थे।अर्जुन सिंह आर्मी से ऑनरेरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21372
आर्मी से रिटायर अर्जुन सिंह राणा वर्तमान में डील (Defence Electronics Application Laboratory) में नौकरी करते थे।बीती रात वो अपनी शिफ्ट पूरी कर वापस जा रहे थे।तभी उनके साथ हादसा हो गया। वहीं, पुलिस को एक स्कूटी मौके पर मिली है। जिसके आधार पर सुंदर सिंह के संबंध में बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21505

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa