पिथौरागढ़-विकासखण्ड मूनाकोट के पीपलकोट में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज बिष्ट बजरंगी ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड ) पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट में महाविद्यालय खोलने की मांग तेज हो गई है। सीमांत विकासखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज बिष्ट बजरंगी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
पिथौरागढ़ जिले के मूनाकोट में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर क्षेत्र की जनता आंदोलित है। लंबे समय से महाविद्यालय खोलने की मांग की जा रही है। वही आज इस मांग को लेकर डीडीहाट के वरिष्ठ भाजपा नेता हेमराज बिष्ट ” बजरंगी ” ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में मुलाकात की। मूनाकोट के पीपलकोट में महाविद्यालय खोलने की मांग लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
भाजपा नेता हेमराज बिष्ट का कहना है कि मूनाकोट में महाविद्यालय खुलना क्षेत्रहित में जरूरी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से महाविद्यालय की मांग हो रही है।उक्त राजकीय महाविद्यालय ग्राम पंचायत मूनाकोट में खुलना क्षेत्र के हित में नितांत आवश्यक भी है। राजकीय महाविद्यालय की परिधी से लगभग 01 से 25 किलोमीटर की दूरी में 15 राजकीय इण्टर कालेज भी आते है। निकट क्षेत्र में महाविद्यालय स्थापित होने पर 15 राजकीय इण्टर कालेजों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकेगें तथा उनके भविष्य के लिए जनहितैषी सिद्ध होगा। महाविद्यालय स्थापित होने पर दो विधानसभा (डीडीहाट एवं पिथौरागढ़) की जिसमें लगभग 60 ग्राम पंचायत लाभांवित होगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa