कोर्ट परिसर में 22 साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहरीला पदार्थ, मचा हड़कम्प, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर –

कोर्ट परिसर में 22 साल की लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहरीला पदार्थ, मचा हड़कम्प, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर –

रामनगर के न्यायालय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब एक युवती ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर कोर्ट परिसर में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे कोर्ट परिसर में हड़कंप गया. आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाने से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21300

जानकारी के मुताबिक, रामनगर कोर्ट परिसर में अज्ञात कारणों के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे देख कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ता कृष्णा नेगी और हेड कांस्टेबल बृजमोहन बहुगुणा ने तत्काल महिला को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर महिला का उपचार कर रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21226

बताया जा रहा है कि रामनगर के पूछडी गांव में रहने वाली प्रिया (उम्र 22 वर्ष) अपने किसी मामले को लेकर कोर्ट पहुंची थी. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसने कोर्ट परिसर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। अधिवक्ता कृष्णा नेगी ने बताया कि महिला कोर्ट परिसर में बेहोशी की हालत में पड़ी थी. उसके मुंह से झाग निकल रहा था। और वो कुछ भी नहीं बोल पा रही थी. उन्होंने बताया कि गंभीर हालत होने के चलते तत्काल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21236

वहीं, रामनगर संयुक्त अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची।जहां रामनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। हालांकि, आखिर महिला ने कोर्ट परिसर में जहर क्यों खाया? इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

मां ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
विषाक्त पदार्थ खाने वाली प्रिया की मां लीला देवी ने बताया कि उसका भतीजा आशुपाल पुत्र उमेश निवासी काशीपुर को काशीपुर बस स्टैंड के पास से पुलिसकर्मी कोतवाली ले आये थे। उसकी बेटी प्रिया को पता चला तो वह अपने भाई को छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंची। जब वहां कोई बात नहीं बनी तो वह रामनगर न्यायालय पहुंची। आरोप लगाया कि पुलिस प्रताड़ना के चलते प्रिया ने यह कदम उठाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21194

पुलिस का तर्क
रामनगर के कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि काशीपुर निवासी आशुपाल पुत्र उमेश के खिलाफ धारा 323/354/504/506 भादवि में मुकदमा दर्ज है। विवेचक एसआई रेनू ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। इस बीच उससे आईडी मांगी, जो उसने नहीं दी। इस पर प्रिया ने कहा कि वह आईडी कल वकील के माध्यम से दे देंगे। उसके बाद वह आशुपाल को साथ लेकर चली गई थी। कुछ देर बाद पता लगा कि उसने न्यायालय परिसर में विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिसकी थाने पर एमएलसी (मैमो) प्राप्त हुआ है। मामले की जांच के लिए एसआई तारा सिंह राणा को अस्पताल भेजा गया। युवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21275

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।