मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को आरक्षण देगी राज्य सरकार, कहा- जरूरत पड़ी तो बनाएंगे कानून।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के अग्निवीरों को आरक्षण देगी सरकार,अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी।सरकार उन्हें आरक्षण भी देगी।कहा- जरूरत पड़ी तो बनाएंगे कानून।
देहरादून ( उत्तराखंड ) प्रदेश में अग्निवीरों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है। उत्तराखंड में अग्निवीरोंं को सरकार अब आरक्षण देगी। सीएम धामी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दाैरान इसकी घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि प्रदेश के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी। सरकार उन्हें आरक्षण भी देगी। अगर जरूरी होगा तो इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मोदी सरकार ने देश में अग्निवीर योजना शुरू की हैं तभी से इसको लेकर विपक्षी विरोध करने में जुटे हैं हालांकि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार कई बदलाव भी कर रही हैं वही राज्य सरकारे भी कई निर्देश इसको लेकर जारी कर चुकी हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा की अग्निवीर योजना देश में आई थी उस समय ही हमने बैठक कर 15 जून 2022 को मैंने ट्वीट किया था की राज्य के जीतने भी विभाग हैं उसमे देश सेवा करके आएं हमारे भाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी वही सीएम धामी ने साफ कहा की अगर आरक्षण की भी जरूरत होगी उसका भी प्रावधान करना होगा कैबिनेट में लाकर उसे भी मंजूरी दी जाएगी और अगर एक्ट भी लाना होगा तो विधानसभा के माध्यम से लाया जाएगा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सीएम धामी ने कहा कि चार साल सेना की नौकरी के बाद वापस आने वाले अग्निवीर अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर आशंकित न रहें। इसके लिए ठोस योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कह कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। यहां के युवा बड़े पैमाने पर भारतीय सेना में भर्ती होते हैं। लिहाजा, सेना में चार साल की सेवा पूरी करने के बाद रिटायर्ड जवानों को नियोजित करने में राज्य सरकार अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। सैनिक कल्याण विभाग इस सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa