मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान,अग्निवीरों को आरक्षण देगी राज्य सरकार, कहा- जरूरत पड़ी तो बनाएंगे कानून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को आरक्षण देगी राज्य सरकार, कहा- जरूरत पड़ी तो बनाएंगे कानून।

 

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के अग्निवीरों को आरक्षण देगी सरकार,अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी।सरकार उन्हें आरक्षण भी देगी।कहा- जरूरत पड़ी तो बनाएंगे कानून।

देहरादून ( उत्तराखंड ) प्रदेश में अग्निवीरों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की है। उत्तराखंड में अग्निवीरोंं को सरकार अब आरक्षण देगी। सीएम धामी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दाैरान इसकी घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि प्रदेश के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी। सरकार उन्हें आरक्षण भी देगी। अगर जरूरी होगा तो इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21180

मोदी सरकार ने देश में अग्निवीर योजना शुरू की हैं तभी से इसको लेकर विपक्षी विरोध करने में जुटे हैं हालांकि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार कई बदलाव भी कर रही हैं वही राज्य सरकारे भी कई निर्देश इसको लेकर जारी कर चुकी हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21028

उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा की अग्निवीर योजना देश में आई थी उस समय ही हमने बैठक कर 15 जून 2022 को मैंने ट्वीट किया था की राज्य के जीतने भी विभाग हैं उसमे देश सेवा करके आएं हमारे भाइयों को प्राथमिकता दी जाएगी वही सीएम धामी ने साफ कहा की अगर आरक्षण की भी जरूरत होगी उसका भी प्रावधान करना होगा कैबिनेट में लाकर उसे भी मंजूरी दी जाएगी और अगर एक्ट भी लाना होगा तो विधानसभा के माध्यम से लाया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21194

सीएम धामी ने कहा कि चार साल सेना की नौकरी के बाद वापस आने वाले अग्निवीर अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर आशंकित न रहें। इसके लिए ठोस योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कह कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। यहां के युवा बड़े पैमाने पर भारतीय सेना में भर्ती होते हैं। लिहाजा, सेना में चार साल की सेवा पूरी करने के बाद रिटायर्ड जवानों को नियोजित करने में राज्य सरकार अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। सैनिक कल्याण विभाग इस सम्बंध में प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21213

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।