उत्तराखंड में आज कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका, मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया ऑरेंज अलर्ट।

उत्तराखंड में आज कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका, मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया ऑरेंज अलर्ट।

भारी बारिश को देखते हुए आपदा कंट्रोल रूम ने चेतावनी पत्र किया जारी,

पौड़ी अल्मोडा चंपावत नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए पत्र हुआ जारी,

प्रशासन को सुरक्षा बरतने के लिए कहा गया,

 

देहरादून ( उत्तराखंड) प्रदेश में आज का दिन मौसम के लिहाज से भारी रहने वाला है। आज कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।उत्तराखंड में मानसून की बौछार जारी है। आज की बात करें कई जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। खासकर तीनों जिलों के लिए तो मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के ज्यादातर स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी जिले के अनेक स्थानों में भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20600

इन तीन जिलों में होगी भारी से भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी: मौसम विभाग के मुताबिक, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। ऐसे में इन तीन जिलों के लोगों को विशेष सावधान रहना होगा। इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलें या यात्रा करें।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20727

बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी: वहीं, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. लिहाजा, मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

देहरादून का ऐसा रहेगा मौसम: अगर देहरादून की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश के कुछ दौर होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के एक या दो दौर बौछार हो सकती है। वहीं, तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आस पास रहने की संभावना है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21159

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां: मौसम विभाग की पूर्वानुमान या चेतावनी पर नजर बनाए रखें। बरसात के दौरान नदी और नालों से दूर रहें। पोखरों, गदेरे या नदियों में नहाने से बचें. सावधानीपूर्वक सड़कों पर आवाजाही करें. तेज बारिश या कोहरे होने पर वाहनों की लाइटें ऑन रखें। संवेदनशील पहाड़ी ढलानों या जगहों पर जाने से बचें।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21188

जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखर आदि से दूरी बनाकर रखें. भूस्खलन क्षेत्र में बिल्कुल न जाएं। बिजली चमकने पर पेड़ों से दूरी बनाए रखें। नदी का जलस्तर बढ़ने पर तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। यदि आपका घर गदेरे या नाले या फिर नदी के पास है तो सतर्क रहें।अपने पास आपातकालीन नंबर और आपातकालीन किट भी तैयार रखें। किसी भी आपात स्थिति या इमरजेंसी में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21194

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।