बाढ़ पीड़ित के नाम पर नियम विरुद्ध लिए गए चैकों को लेकर प्रशासन की सख्ती के बाद दर्जनों लोगों द्वारा तहसीलदार खटीमा को चैक किये गए वापस,

खटीमा- बाढ़ पीड़ित के नाम पर नियम विरुद्ध लिए गए चेकों को लेकर प्रशासन की सख्ती के बाद दर्जनों लोगों द्वारा तहसीलदार खटीमा को चेक किये गए वापस,

खटीमा(उधम सिंह नगर) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 8 जुलाई 2024 को खटीमा क्षेत्र में आई आपदा के उपरांत स्वयं खटीमा आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर आपदा पीड़ितों को तात्कालिक सहायता दिए जाने के निर्देश उपरांत जहां दस करोड़ की राशि आपदा पीड़ितों के सहायार्थ जारी की थी।जिसमे कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से तथ्यों को छिपाकर चेक ले लिये गए थे।प्रशासन की चेतावनी के उपरांत खटीमा में अब तक 25 लोग अहैतुक राशि के चेक वापस कर चुके हैं।

तहसीलदार हिमांशु जोशी ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके पास एक से अधिक चेक पहुंच गए हैं। उनकी पहचान का काम किया जा रहा है। एक बार पहचान का काम पूरा होने के बाद अगर किसी व्यक्ति के परिवार में एक से अधिक चेक बरामद हुए तो उनके विरुद्ध आपदा अधिनियम में कार्रवाई की जानी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21104

तहसीलदार, ने बताया कि जब से यह निर्देश जारी किए गए हैं। उसके बाद 25 लोगों ने चेक वापस किए हैं। इनके एक परिवार में एक से अधिक चेक आ गए थे। तहसीलदार जोशी ने बताया कि वह लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह चेक उन परिवारों को देने के लिए आए हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। संज्ञान में यह आया है कि बेहद धनाड्य व्यक्तियों ने भी यह चेक प्राप्त किए हैं। ऐसे में लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसे लोग अपने चेक वापस कर दें। ताकि वास्तविक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 8 जुलाई 2024 को खटीमा क्षेत्र में आई आपदा के उपरांत स्वयं खटीमा आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर आपदा पीड़ितों को तात्कालिक सहायता दिए जाने के निर्देश उपरांत जहां दस करोड़ की राशि आपदा पीड़ितों के सहायार्थ जारी की थी।आपदा के अंतर्गत तहसील खटीमा में दिनांक 16 जुलाई 2024 तक बाढ़ प्रभावित 13,372 परिवारों को ₹ 5000 प्रति प्रभावित परिवार के हिसाब से कुल 6,68,60,000( 6 करोड़ अड़सठ लाख साठ हजार रुपए ) दैविक आपदा के अंतर्गत अहैतुक सहायता के रूप में राहत धनराशि का वितरण किया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21188

प्रशासन द्वारा जारी की गई चेतावनी

किसी भी व्यक्ति द्वारा एक से अधिक चैक तथ्यों को छुपाकर प्राप्त किये हैं या एक ही परिवार में एक से अधिक चैक प्राप्त किये हैं।वह तहसील कार्यालय खटीमा में स्वतः ही चैक जमा कर दें। अन्यथा जाँच में पाये जाने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम की संसुगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यावाही अमल में लायी जायेगी, जिसका उत्तरदायित्व परिवार के मुखिया का होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21194

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।