बनबसा बैराज चौकी प्रभारी पर अभद्र व्यवहार व उत्पीड़न का आरोप, खटीमा विधानसभा मंत्री विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने जांच को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
बनबसा (चम्पावत ) बनबसा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा जांच के नाम पर खटीमा विधानसभा मंत्री विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के साथ अभद्र व्यवहार व उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सोनू (योगेंद्र दत्ता )अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, खटीमा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्बोधित ज्ञापन में कहा 13 जुलाई को सायं काल खटीमा प्रखंड मंत्री प्रदीप ठाकुर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अपने मित्र एवं उनकी महिला मित्र के साथ नेपाल से पूजा अनुष्ठान से वापस आ रहे थे। इसी बीच बैराज पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें रोका गया और पूछताछ करने लगे जिसके जवाब में प्रदीप ठाकुर एवं उनके मित्र द्वारा सब बताया गया, परन्तु सत्य बताने के बाद भी उक्त चौकी प्रभारी द्वारा एंटी ह्यूमन टीम को सूचित कर बुलाया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जिसके उपरांत टीम द्वारा पूछताछ कर प्रदीप ठाकुर एवं उनके मित्र को जाने के लिए कहा परन्तु इसी बीच वैराज पुलिस चौकी प्रभारी ललित पांडे थाने में आकर प्रखंड मंत्री प्रदीप ठाकुर एवं उनके मित्र को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। जिसको इस पत्र में लिख पाना असम्भव है जिसके बाद थाना प्रभारी बनबसा द्वारा प्रदीप ठाकुर एवं उनके मित्र को बामुश्किल ललित पांडे से छुड़वाकर घर भेजा गया।
सोनू दत्ता ने चौकी प्रभारी ललित पांडे के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गयी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
वही इस मामले में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे पर अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है जिसकी जांच कराई जाएगी और सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि महिलाओं से किसी भी प्रकार की अभद्रता की कोई शिकायत नही आनी चाहिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa