उत्तराखंड के कई जिलों में कल भारी बारिश की चेतावनी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल और चंपावत जिलों में बारिश के चलते बंद सहेंगे स्कूल।
देहरादून ( उत्तराखंड) भारत मौसम विभाग ने देहरादून से आज 21 जुलाई, 2024 को प्रातः 10:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 22.07.2024 को जनपद नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/ नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
तत्क्रम में छात्र- छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 22.07.2024 (सोमवार) को उन जनपदों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa