हाईटेक वोल्वो ???? बस में यात्री नही लीसा,टूरिस्ट बस की आड़ में UP के लिए हो रही थी तस्करी -एसओजी और पुलिस टीम की सतर्कता ने तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, शातिर तस्करों के खेल का ऐसे हुआ पर्दाफाश।
हाईटेक वोल्वो ???? बस से यात्री नही लीसा जा रहा था बरेली
…….????️कैसे हुआ शातिर तस्करों के इस खेल का पर्दाफाश
….कैसे एसओजी और सोमेश्वर पुलिस टीम की सतर्क नजरों ????ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरा
????…… इस प्रकार शातिराना अंदाज से अवैध लीसे की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।
सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघाट में एक टूरिस्ट बस से लीसा की बड़ी खेप बरामद की गई है. बस चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया है, जबकि उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि बस में सवारियों की जगह अवैध लीसा रखकर यूपी ले जाया जा रहा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21028
अल्मोड़ा ( उत्तराखंड )प्रदेश में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमेश्वर विधानसभा के दौलाघाट में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी टूरिस्ट बस से लीसा की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया है. बहरहाल बस चालक और पकडे़ गए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21005
बता दें कि वरिष्ट पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को वन संपदा और खनिज पदार्थ की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत अल्मोड़ा की एसओजी और सोमेश्वर पुलिस ने दौलाघट तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया था, तभी पुलिस को देखते ही बस चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. वही, जब एसओजी और पुलिस टीम ने बस की तलाशी ली, तो बस में 380 टीन लीसा अवैध रुप से पाया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21073
थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बागेश्वर जिले के कांडा का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि यह लीसा लमगड़ा निवासी महेंद्र सिंह और विक्रम सिंह बोरा का है. उन्होंने गोविंदपुर दौलाघट से लीसा भरकर यूपी के बरेली ले जाने को कहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है, जबकि पकडे़ गए व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21104
???? यह थी तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने वाली पुलिस टीम⬇️
1- थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह, -एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा कुंदन सिंह रौतेला,-हेड कांस्टेबल वीरेंद्र चंद्र राय, थाना सोमेश्वर- कांस्टेबल SOG राजेश भट्ट ,-कांस्टेबल SOG मोहम्मद यामीन
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/21078

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa