खटीमा-विधायक कापड़ी ने क्षेत्र में आई बाढ़ आपदा पर मुख्यमंत्री धामी के त्वरित आपदा राहत के लिए जताया आभार,विधायक निधि से एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की।

खटीमा-विधायक कापड़ी ने क्षेत्र में आई बाढ़ आपदा पर मुख्यमंत्री धामी के त्वरित आपदा राहत के लिए जताया आभार,विधायक निधि से एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की।

 

खटीमा। विधायक भुवन कापड़ी पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में आई बाढ़ आपदा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के त्वरित आपदा राहत के लिए आभार जताया। साथ ही बाढ़ आपदा पर विधायक निधि से एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की।पीलीभीत रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक कापड़ी ने कहा कि पूरे क्षेत्र का दौरा करने पर ये बात निकलकर आई है कि खटीमा की यह बाढ़ केवल बरसात नहीं बल्कि नहरों को खोले जाने के कारण आई है। जिसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20950

विधायक कापड़ी ने बाढ़ के तुरंत बाद खटीमा का दौरा करने और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राशन किट और दस करोड़ की आपदा राहत राशि क्षेत्र के लिए जारी करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/20976

विधायक कापड़ी ने सभी पात्र लोगों को राशन किट और सहायता राशि समान रूप से बांटे जाने की मांग की। जिन स्कूली बच्चों की कॉपी किताबें बाढ़ के चलते खराब हो गई हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी मुहिम चलाकर किताबें मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि कई टुकटुक चालकों की टुकटूक बैटरियां पानी में भीगने से नष्ट हो चुकी हैं उनको तथा उनके जैसे कई अन्य लोग जिनका विभिन्न प्रकार से नुकसान हुआ है उन्हें भी आपदा प्रभावित के रूप में शामिल किया जाए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21005

कापड़ी ने कहा कि सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की जाए क्योंकि लोगों का नुकसान काफी ज्यादा हुआ है। उन्होंने आपदा प्रभावित किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर सर्वे करा उचित मुआवजा देने की मांग की। कापड़ी ने कहा कि बाढ़ आपदा में नगर के व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है। जिसके लिए प्रशासन की टीम नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है। उन्होंने सरकार से व्यापारियों को भी मुआवजा देने की मांग की।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

विधायक कापड़ी ने आपदा में अवसर तलाशते हुए लोगों को घटिया राहत सामग्री सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। विधायक कापड़ी ने कहा कि क्षेत्र में आई आपदा को लेकर सीएम से पत्र लिखा गया है और उनसे मिलने के लिए समय मांगा गया है। उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात होने पर क्षेत्र में आई भीषण आपदा को लेकर व आपदा पीड़ितों को सहायता देने पर चर्चा की जाएगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21104

इस दौरान पीसीसी सदस्य उमेश सिंह राठौर बॉबी, नगर अध्यक्ष रबीश भटनागर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, जिपंस अरविंद कुमार, राजू सोनकर, राजकिशोर सक्सेना, नीरज कन्याल, पंकज टम्टा, उमेश चंद, नासिर खान, आराफत अंसारी, ताहिर अंसारी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।
—————————-
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21109

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।