Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

एसएसबी के महानिरीक्षक ने बाढ़ आपदा के बाद भारत नेपाल सीमा में विभिन्न चौकियों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा,इंडो नेपाल बॉर्डर पर बीओपी व पिलर्स का किया निरीक्षण।

एसएसबी के महानिरीक्षक ने बाढ़ आपदा के बाद भारत नेपाल सीमा में विभिन्न चौकियों का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा,इंडो नेपाल बॉर्डर पर बीओपी व पिलर्स का किया निरीक्षण।

खटीमा,( उधम सिंह नगर) सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक (आईजी) अमित कुमार ने बीते दिनों आई बाढ़ आपदा के बाद भारत नेपाल सीमा स्थित 57 वाहिनी के बॉर्डर चौकी मेलाघाट, सिसैया, सुंदर नगर तथा नारायण नगर सहित विभिन्न चौकियों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का भ्रमण किया।अपने भ्रमण के दौरान महानिरीक्षक एसएसबी द्वारा सीमांकन पिलर्स की यथा स्थिति का निरीक्षण किया गया। साथ एस एस बी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खटीमा- जल सैलाब में डूबा खटीमा,सड़के बनी नहर तो खेत बने तालाब,आमजन जीवन हुआ अस्त व्यस्त, प्रशासन ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के नंबर किए जारी।

आईजी ने भारत नेपाल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 796 सहित विभिन्न पिलरों का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सीमांत क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए एसएसबी के जवानों को निर्देश दिए। कंपनी परिसर में जवानों के साथ बैठक कर बाढ़ आपदा में उत्पन्न संकट के समय सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों की मदद करने के लिए जवानों की सराहना की।एसएसबी महानिरीक्षक अमित कुमार एसएसबी जवानों से मुखातिभ हुए तथा उन्हें लगन और सशक्त हो कर अपने दैनिक कर्तव्यो का पालन करने की हिदायते दी। महानिरीक्षक ने जवानों को बाढ़ के बाद होने होने वाले बीमारियों से अवगत कराया तथा बचाव के उपाय बताये।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मुख्यमंत्री धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा,राहत कैंप में बाढ़ पीड़ितों को परोसा भोजन, अधिकारियों को ग्राउंड पर उतरकर बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद करने के दिए निर्देश।

इस दौरान आईजी कुमार ने सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को बाढ़ आपदा के बाद फैलने वाली बीमारियों तथा उनसे बचाव के बारे में भी जानकारी देकर जागरूक किया। इस मौके पर सशख सीमा बल के सीमा चौकियों के अधिकारी व सशस्त्र सीमा बल के जवान मौजूद रहे। इस दौरान आईजी के साथ सशस्त्र सीमा बल 57 बटालियन के कमांडेंट मनोहर लाल भी मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

खाकी का रौबः दारोगा का ऑडियो हुआ वायरल! महिला पटवारी को फोन पर गाली-गलौच, महिला आयोग तक पहुंचा मामला-डीएम ने बैठाई जांच –

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी संग शासकीय आवास पर अष्ट सिद्धियों की दात्री मां सिद्धिदात्री की आराधना कर किया कन्या पूजन,लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की, तस्वीरों में देखिए कैसे सज-धज कर पधारीं ‘नन्ही देवियां’।

खटीमा निवासी इंजीनियर तन्वी अग्रवाल ने अपनी चौथी किताब अंग्रेजी में टाइड्स ऑफ बीग लिखी,पुस्तकें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में हैं उपलब्ध , नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश अग्रवाल की बेटी है तन्वी।