भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात की,खटीमा में आई आपदा  के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर सीएम का जताया आभार।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात,खटीमा में आई आपदा के लिए 20 करोड़ स्वीकृत करने पर सीएम का जताया आभार।

 

खटीमा ( उधम सिंह नगर) भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने खटीमा में आई आपदा से निपटने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर सीएम का आभार जताया। मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि बाढ़ पीड़ित प्रत्येक परिवार को ईमानदारी से पांच हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध हो, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ सहायता राशि केवल उन्हीं लोगों को उपलब्ध की जाए जिन स्थानों पर बाढ़ आई है और जो इस आपदा में प्रभावित हुए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21028

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शीघ्र ही बाढ़ पीड़ित व्यापारियों के लिए भी ठोस निर्णय लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोगों को मिलकर जाति, दल, वर्ग की भावना से ऊपर उठकर आपदा पीड़ितों का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा में किसी प्रकार की राजनीति करने से बचें। आपदा के धन का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जीवन धामी, महामंत्री मनोज वाधवा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन भट्ट, सतीश भट्ट, सतीश गोयल, राहुल सक्सेना आदि मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।