Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

दुखद खबर खटीमा- बाढ़ में फंसे परिवारों की मदद के लिए जा रहे दो युवकों की पानी में डूबने से हुई मौत,दोनों की मौत से परिवारों में मचा कोहराम।

दुखद खबर खटीमा- बाढ़ में फंसे परिवारों की मदद के लिए जा रहे दो युवकों की पानी में डूबने से हुई मौत,दोनों की मौत से परिवारों में मचा कोहराम।

खटीमा के यूपी सीमा से लगे हल्दी गांव में दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई।

दोनों युवक गांव में बाढ़ में फंसे परिवारों की मदद के लिए जा रहे थे।

इस दौरान अचानक पानी बढ़ने से दोनों युवक डूब गए।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों के शव बरामद किए।

दोनों युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है।

खटीमा ( उधम सिंह नगर )  सीमांत क्षेत्र खटीमा के उत्तर प्रदेश की सीमा से ग्राम हल्दी के दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। अचानक की घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया और लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। खटीमा में तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में बाढ़ आई हुई है। ग्राम के दो युवक प्रभावित परिवार की मदद के लिए घर से निकले थे। मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र में हुए जलभराव में ग्राम हल्दी के दो युवकों की पीड़ित परिवार की मदद के दौरान ग्राम हल्दी घेरा निवासी प्रिंस कुमार पुत्र राम कृपाल आयु 18 व सन्नी पुत्र धर्मेंद्र कुमार आयु 20 की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया और ग्रामीण घटना की तरफ दौड़ गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

मुख्यमंत्री धामी के दो सरकारों के तीन साल देशभर ने बने मिसाल, यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत 68 अहम फ़ैसलों से देश भर में धामी की धमक।

ह्रदय विदारक घटना की सूचना सूचना पर तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व टीम व एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों युवकों के शव पानी से बरामद किए।

अचानक हुई घटना से परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सन्नी तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जबकि प्रिंस भी तीन भाइयों में छोटा था। खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने मौक़े पर पहुंचकर मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

प्रदेश भर की 111 सड़कें बंद, कुमाऊं में जगह-जगह बारिश: बरसात राहत के साथ लाई आफत, लबालब सड़कें और घरों में घुसा पानी, जलभराव से बढ़ी दिक्कतें।

इधर दोनों शवों पंचनामा भरकर खटीमा पोस्टमार्टम भेज दिया गया। मौके पर खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी कानूनगो राजकुमार चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट एसडीआरएफ नैनीताल एसआई मनोज रावत एएसआई लाल सिंह नितेश चंदन सिंह अमन कुमार महेंद्र भंडारी रोहित परिहार मौजूद थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड-हाईवे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. रॉन्ग साइड दौड़ रही दो कारों में सवार बदमाशों ने खुलेआम की 20 राउंड से ज्यादा ताबड़तोड़ फायरिंग, हाईवे पर मचा हड़कंप।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

भाजपा नेता रमेश चंद जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नोडल अधिकारी से मिले मेलाघाट रोड के व्यापारी,पी डब्ल्यू डी द्वारा दुकानों एवं मकान के आगे लाल निशान लगाए जाने भयभीत हैं व्यापारी।