रामनगर में बारिश ने मचाया तांडव,रामनगर से रानीखेत को जोड़ने वाला पनियाली पुल टूटा, लोगों को आवाजाही हुई ठप।👉👇📹 देखिये वाइरल वीडियो।
रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग पर सीमाड़ी पड़ाव के पास पन्याली गधेरे पर बना पुल शनिवार को अचानक टूट गया है। बताया जा रहा कि सालों पुराना यह पुल काफी जर्जर हो गया था। जिससे अब लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रामनगर ( नैनीताल) देश में इन दिनों पुलों के टूटने की घटनाएं सुर्खियों में हैं। बिहार में सबसे अधिक पुल टूटने की घटनाएं हुई. अब ऐसा ही मामला उत्तराखंड के रामनगर से सामने आया है। रामनगर मे मोहंड के पास रानीखेत को जाने वाले रास्ते पन्याली स्रोत पर बना पुल टूट गया। रामनगर में पुल टूटने का ये वीडियो चर्चाओं में है।सोशल मीडिया पर भी इस पुल के टूटने के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇💐🙏
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले 5 दिनों से प्रदेश के मैदानी जिलों समेत पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के चलते प्रदेश की तमाम नदियां और नाले उफान पर हैं।रामनगर में भी मानसून के बारिश के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त है।रामनगर से रानीखेत को जाने वाले रास्ते पर मोहन के पास पन्याली स्रोत पर बना पुल पानी के तेज बहाव से पुल टूट गया। पुल के टूटने के कारण रामनगर से रानीखेत को जाने वाले वाहन फंस गये। आवाजाही पुल टूटने के कारण दोनों तरफ बंद हो गई।इसके अलावा भारी बारिश के कारण रामनगर के नदी नाले भी उफान पर हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇💐🙏
रामनगर मोहान मार्ग पर स्थित कुमाऊं के कई क्षेत्रों को जोड़ता है। भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग समेत अनेक स्थानों को प्रतिदिन इस पुल से अनेक वाहन गुजरते हैं। लेकिन पुल के टूटने के बाद अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन अब रामनगर से मोहान और मोहान से चिमटाखाल होते हुए गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। पुल टूटने के बाद अब अधिकारियों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇💐🙏
बात अगर उत्तराखंड की करें तो बारिश के कारण प्रदेश में तमाम ग्रामीण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिसके कारण आवागमन ठप हो गया है. तमाम जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. जिसके चलते घंटो सड़कें बाधित हो रही हैं. मौसम विभाग में 9 जुलाई तक प्रदेश भर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇💐🙏
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa