आईटीबीपी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जंगल में पेड़ से लटकी मिली लाश,आईटीबीपी 34 वीं बटालियन बिंदुखत्ता में तैनात था जवान ,पुलिस जांच में जुटी।
नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जंगल में आईटीबीपी (भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के जवान का शव पेड़ से लटका हुई मिला है।
लालकुआं ( नैनीताल) लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई. जवान का शव आईटीबीपी कैंप के पास ही जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।शव की शिनाख्त 32 वर्षीय चंदन कुमार पुत्र किशन राम मूल गणाई गंगोलीहाट पिथौरागढ़, आईटीबीपी की 34वीं बटालियन बिंदुखत्ता के जवान के रूप में हुई।पुलिस ने घटना की सूचना आईटीबीपी कमांडेंट को भी दी। आईटीबीपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मृतक आईटीबीपी जवान की शिनाख्त चंदन कुमार पुत्र किशन राम उम्र 26 वर्ष मूल निवासी गढ़ाई गंगोली पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चंदन कुमार नैनीनाल जिले में स्थिति लालकुआं आईटीबीपी कैंप में तैनात था. लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि चंदन कुमार का शव आईटीबीपी कैंप कार्यालय से लगे हिरन बाबा मंदिर के पास जंगल में मिला है। वन विभाग के कर्मचारियों ने सबसे पहले शव को पेड़ से लटका हुआ देखा था. इसके बाद उन्होंने ही पुलिस को मामले की सूचना दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि चंदन कुमार एक वर्ष पूर्व आईटीबीपी की स्थानीय 34वीं बटालियन में स्थानांतरित होकर आया था। वर्तमान में वह विकासपुरी नंबर-दो में किराये का मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। पुलिस ने बताया कि चंदन कुमार की लाश पेड़ से लटकी हुई थी, लेकिन उसके पैर जमीन से लगे हुए थे।चंदन कुमार की पत्नी बुधवार को हल्द्वानी अपने मायके गई हुई थी. वहीं गुरुवार को चंदन कुमार की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस ने बताया कि अभीतक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उसी के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैस पुलिस तमाम एंगल से मामले की जांच कर रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa