दुखद ख़बर-अल्मोड़ा के जंगल में भीषण हादसा, आग से चार वन कर्मियों की जलकर हुई मौत, सीएम धामी ने जताया दुख, मृतकों के परिवार को 10-10 लाख अनुग्रह राशि देने के निर्देश।
गुरुवार शाम को अल्मोड़ा में जंगल की आग में जलकर चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए।
अल्मोड़ा ( उत्तराखंड) गुरुवार की दोपहर वन विभाग के कर्मचारियों को बिनसर अभयारण्य स्थित गैराड़ बुरुश कुटिया के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद वन विभाग के कर्मी विभागीय बोलेरो गाड़ी यूके 01-जीए-0124 से घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मी जंगल की आग बुझाने मौके पर गए। लेकिन आग बुझाने से पहले ही कर्मचारी आग की भयंकर लपटों में घिर गए और बुरी तरह झुलस गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
बिनसर अभ्यारण क्षेत्र स्थित गैराड़ के पास जंगल की आग बुझाते समय झुलस कर चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर हैं। यह सभी वन विभाग के अस्थायी कर्मचारी बताए जा रहे हैं। इनमें एक वन रक्षक है। इस बार फायर सीजन में अब तक वनाग्नि से अल्मोड़ा जिले में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मृतकों में वन विभाग के कर्मचारी और पीआरडी जवान शामिल
बिनसर अभयारण्य स्थित गैराड़ के जंगल में आग बुझाने के दौरान दावानल की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में वन विभाग के स्थाई, अस्थाई कर्मचारी और पीआरडी जवान शामिल हैं। कर्मचारी आग लगने की सूचना के बाद उसे रोकने जंगल पहुंचे थे। घटना के बाद स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सरकारी गाड़ी भी जलकर राख
गुरुवार की दोपहर वन विभाग के कर्मचारियों को बिनसर अभयारण्य स्थित गैराड़ बुरुश कुटिया के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद वन विभाग के कर्मी विभागीय बोलेरो गाड़ी यूके 01-जीए-0124 से घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मी जंगल की आग बुझाने मौके पर गए। लेकिन आग बुझाने से पहले ही कर्मचारी आग की भयंकर लपटों में घिर गए और बुरी तरह झुलस गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
आग में झुलसने से चार वन कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से बेस चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार और कुंदन सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं आग की चपेट में वाहन भी जलकर खाक हो गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। इधर, डीएफओ सिविल सोयम ध्रुव मर्ताेलिया ने बताया कि दावानल में चार की मौत हो गई है, चार लोग गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों की सूची
मृतकों की सूची दीवान राम उम्र 35 फारेस्ट गार्ड, निवासी भेटूली करन आर्या, उम्र 21 फायर वाचर, निवासी भेटूली त्रिलोक मेहता 56 फारेस्ट गार्ड, निवासी बाड़ेछीना पूरन मेहरा 52 पीआरडी जवान, निवासी कलौन
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घायलों की सूची
कृष्ण कुमार पुत्र नारायण राम उम्र 21 फायर वाचर, निवासी अयारपानी कैलाश भट्ट 44, पुत्र बद्री दत्त दैनिक श्रमिक वन विभाग, निवासी भट्ट घनेली भगवत सिंह भोज 38 पुत्र बची सिंह, चालक निवासी अयारपानी कुंदन नेगी 44 पुत्र प्रताप सिंह, पीआरडी निवासी खांकरी ——
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अल्मोड़ा के बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि से चार वन कर्मियों की मृत्यु पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उधर, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) को घटना की जांच कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घटना में घायल वन कर्मियों को उपचार के लिए हल्द्वानी स्थित मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करने का भी निर्देश दिया है। साथ ही आवश्यकतानुसार उपचार के लिए हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयर लिफ्ट करने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि शासन इस घटना पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। आग कैसे लगी, फायर वाचर का बीमा आदि समेत कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब कर ली है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa