सुरई रेंज में बहने वाली नबदिया बीसलपुर ब्रांच नहर में पेड़ में फसा हुआ गुलदार का शव मिला,महकमे में मचा हड़कंप, वन विभाग ने पोस्टमार्टम कर गुलदार शव को किया नष्ट।
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) तराई पुर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज में बहने वाली नबदिया बीसलपुर ब्रांच नहर में शनिवार को पेड़ में फसा हुआ गुलदार का शव मिला है। वन विभाग ने पोस्टमार्टम कर शव को नष्ट कर दिया। शनिवार को वन विभाग की टीम गश्त पर थी की देर शाम सुरई रेंज के कक्ष संख्या 14 अ में बहने वाली नबदिया बीसलपुर ब्रांच नहर में पेड़ में फंसा एक मृत गुलदार का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर आरएस मनराल को दी गई। गुलदार के शव को निकाल सुरई गेस्ट हाउस में सुरक्षित रख दिया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पोस्टमार्टम के बाद रविवार को वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा संचिता वर्मा, रेंजर आरएस मनराल, डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी की उपस्थिति में विभाग के पशु चिकित्सक डॉक्टर आयुष उनियाल और डॉक्टर हिमांशु पांगती की उपस्थिति में पीएम कर रेस्ट हाउस में ही शव नष्ट कर दिया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा संचिता वर्मा ने बताया की मृत गुलदार का शव दो से तीन दिन पुराना है और नर गुलदार का है। पानी में पड़े रहने से शव काफी खराब हो गया है। संभवता ये मुख्य नहर से बह कर आया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
एसडीओ सचिता वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुरई रेंज के अंतर्गत सरपुड़ा कंपार्टमेंट नंबर 14 में बीसलपुर ब्रांच की कैनाल नहर में एक गुलदार का शव पेड की शाखा में लटका हुआ है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जिस पर सूचना पर बन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलजार के शव को पानी से बाहर निकाला गया। और एक एनजीओ की उपस्थिति में, डॉक्टर के पैनल की उपस्थिति में गुलदार का पोस्टमार्टम कराया गया।गुलदार नर है और उसके किसी भी अंग में चोट नहीं है बाकी मृत्यु के कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
दरअसल कुछ महीनो से खटीमा उप प्रभाग के अंतर्गत वन्य जीवो की लगातार मृत्यु हो रही है पर वन विभाग इस पर रोकथाम की उचित कार्रवाई अमल में नहीं ला पा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa