एम्स में नर्सिंग ऑफीसर ने ऑपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक से की छेड़छाड़, आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एम्स में नर्सिंग ऑफीसर ने ऑपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक से की छेड़छाड़ ,आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ऋषिकेश ( उत्तराखंड) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ऑपरेशन थिएटर के भीतर महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इससे गुस्साए चिकित्सकों ने हड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया है। एम्स ऋषिकेश के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक के साथ बीते सोमवार की शाम ऑपरेशन के दौरान एक नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने छेड़ा खानी की। घटना के विरोध में एम्स के चिकित्सकों ने हड़ताल करते हुए डीन कार्यालय का घेराव किया। महिला चिकित्सक की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19604

एम्स में एक नर्सिंग ऑफीसर ने ऑपरेशन के दौरान महिला चिकित्सक से छेड़छाड़ की घटना से आक्रोशित जेआर व एसआर ने आरोपी को गिरफ्तार करने व उनके समक्ष लाने की मांग के लिए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को एम्स से बाहर लाने मे सफल हुई। वहीं एम्स ने आरोपी पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19548

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम 7 बजे की है। बताया जा रहा है कि जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में दो महिला चिकित्सक व एक पुरुष चिकित्सक के साथ ही ऑपरेशन थिएटर में एक पुरुष नर्सिंग ऑफीसर सतीश कुमार मौजूद थे। ऑपरेशन के दौरान नर्सिंग ऑफीसर सतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक को अनुचित तरीके से छूने का प्रयास किया। आरोपी ने महिला चिकित्सक को व्हाट्सएप से अनुचित मैसेज भी भेजे। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला चिकित्सक को व्हाट्सएप पर फांसी संबंधी स्टीकर भेजकर मानसिक उत्पीड़न और डराने का प्रयास भी किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19464

पीड़ित महिला चिकित्सक ने इस संबंध में सोमवार देर शाम को ही एम्स प्रशासन के साथ ही पुलिस चौकी में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार दोपहर तक कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोशित जूनियर रेजीडेंट व सीनियर रेजीडेंट डाक्टरों ने परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। इन चिकित्सकों की मांग थी कि आरोपी को गिरफ्तार कर उनके सामने से ले जाया जाए। चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ऑपरेशन थिएटर की उपस्थिति रजिस्टर में छेड़छाड़ भी की गई है। पुलिस ने देर शाम करीब साढ़े पांच बजे आरोपी सतीश कुमार को हिरासत में लिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18999

चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ऑपरेशन थिएटर की उपस्थिति रजिस्टर में छेड़छाड़ भी की गई है।

एम्स के पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर मूल निवासी राजस्थान सतीश कुमार के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे  गिरफ्तार कर लिया गया। हालात को देखते हुए पुलिस को इमरजेंसी वार्ड के भीतर से अपने वाहन को निकलना पड़ा। आरोपी ‌की गिरफ्तारी के बाद हड़ताली चिकित्सकों का गुस्सा शांत हुआ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19473

आरोपी नर्सिंग ऑफीसर के खिलाफ पीड़ित महिला चिकित्सक की शिकायत पर छेड़छाड़ व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही। -एसएस बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक, ऋषिकेश।

अंदरूनी शिकायत कमेटी (इन्टर्नल कम्प्लेन्ट्स कमेटी ) ने मामले में जांच की है। जांच रिपोर्ट निदेशक को सौंपी जाएगी। आरोपी नर्सिंग ऑफीसर को निलंबित कर दिया गया है। -संदीप कुमार, पीआरओ, ऋषिकेश।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19250

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड रजत जयंती: पीएम मोदी ने 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात, गढ़वाली में बोले, उत्तराखंड का मेरा भै-बन्धों; आप सबू कैं, म्यर नमस्कार, पैलागी, सेवा सौंली, प्रदर्शनी का अवलोकन, लोगों से संवाद, बच्चों को दुलारा..प्रधानमंत्री मोदी को सुनने उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों के लिए की 7 बड़ी घोषणाएं,आंदोलनकारी और उनके आश्रितों की बढ़ेगी पेंशन,राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजन सम्मानित, हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा।