आदि कैलाश का चौथा यात्री दल आज टनकपुर से होगा रवाना ,पहली बार मां पूर्णागिरि के प्रमुख पड़ाव क्षेत्र टनकपुर से भी आदि कैलाश की यात्रा होगी शुरू।????????ये हैं यात्रा के पड़ाव।

आदि कैलाश का चौथा यात्री दल आज टनकपुर से होगा रवाना ,पहली बार मां पूर्णागिरि के प्रमुख पड़ाव क्षेत्र टनकपुर से भी आदि कैलाश की यात्रा होगी शुरू।????????ये हैं यात्रा के पड़ाव।

आदि कैलाश में उमड़ रहे यात्री: होम स्टे…होटल और वाहन संचालक खुश, चौथा यात्री दल टनकपुर से होगा रवाना, धारचूला की व्यास घाटी स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यात्री उमड़ रहे हैं। इससे होटल, होम स्टे और वाहन संचालक खुश हैं।

पिछले वर्ष अक्तूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार बड़ी संख्या में पर्यटक आदि कैलाश दर्शन के लिए आएंगे। प्रशासन की ओर से दो मई से इनरलाइन पास जारी करने के बाद बड़ी संख्या में यात्री धारचूला पहुंच रहे हैं। निजी टूर ऑपरेटर और केएमवीएन की ओर से यात्रा का संचालन किया जा रहा है। मैदानी क्षेत्रों से काफी संख्या में बाइक सवार भी आदि कैलाश दर्शन के लिए आ रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19492

केएमवीएन का काठगोदाम से 27 सदस्यीय एक्सप्रेस बैच गुरुवार को धारचूला पहुंचा। सर्वर डाउन होने से चार सदस्यों के पास नहीं बन पाए। इसके चलते उन्हें धारचूला में ही रुकना पड़ा। पहले दल के 49 सदस्य ओम पर्वत के दर्शन कर गुंजी पहुंचे। यह दल शुक्रवार को आदि कैलाश के दर्शन करने जाएगा। सूत्रों के अनुसार यात्रियों की अधिक तादाद से धारचूला में होटल के साथ ही वाहनों के किराये में भी वृद्धि हो गई है। यात्रियों को मेडिकल रिपोर्ट बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस समय उच्च हिमालयी क्षेत्र में भी मौसम सुहावना बना हुआ है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19464

आदि कैलाश का चौथा यात्री दल आज टनकपुर से होगा रवाना
पहली बार मां पूर्णागिरि के प्रमुख पड़ाव क्षेत्र टनकपुर से भी आदि कैलाश की यात्रा शुरू होगी। इसका आगाज 18 मई से होगा। नगर से यह चौथा दल होगा जो चंपावत-लोहाघाट-पिथौरागढ़ होकर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करेगा। प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19367

एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि टीआरटी से सुबह आठ बजे दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है। कुल आठ दल आदि कैलाश के लिए जाएंगे। इनमें से छह दल काठगोदाम और दो दल टनकपुर से रवाना होंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19473

पहले दिन दल चंपावत में गोलू देवता मंदिर, बालेश्वर मंदिर, लोहाघाट में मायावती आश्रम का भ्रमण करेगा। दल रात्रि विश्राम पिथौरागढ़ में करेगा और 19 मई को कनालीछीना, ओगला, जौलजीबी होते हुए जलेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद धारचूला में ठहरेगा जहां मेडिकल चेकअप होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19508

20 मई को दल गुंजी, गर्ब्यांग, नाभीढांग की यात्रा की जाएगी, रात्रि विश्राम गुंजी में रहेगा। इसके बाद अगले दिन गणेश पर्वत, नाग पर्वत, व्यास गुफा, काली मंदिर, कालापानी, नाभी पर्वत, ओम पर्वत दर्शन करेंगे। 21 मई को पार्वती सरोवर, आदि कैलाश, पार्वती मुकुट, पांडव पर्वत, गौरी कुंड के दर्शन होंगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19533

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर है आधारित -सीएम धामी।

हरिद्वार- नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार गंगा में हुई विसर्जित, महज एक हफ्ते में दूल्हे से राख बन गया बेटा अस्थियां बहाते टूटा पिता के आंसुओं का बांध ,बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता।