ज्वैलर्स के घर व दुकान में लूटपाट करने के मुख्य दोषी आरोपी को सात साल की सजा  30 हजार 500 रुपये के अर्थदंड से किया दंडित।

ज्वैलर्स के घर व दुकान में लूटपाट करने के मुख्य दोषी आरोपी को सात साल की सजा  30 हजार 500 रुपये के अर्थदंड से किया दंडित।

 

खटीमा। आठ साल पहले नानकमत्ता में ज्वैलर्स व उसकी पत्नी, पुत्र को बंधक बनाकर घर व दुकान में लूटपाट करने के मुख्य दोषी आरोपी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंजू सिंह मुंडे ने सात साल की सजा सुनाई है। साथ ही 30 हजार 500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18964

नानकमत्ता निवासी सुधीर रस्तोगी ने 10 मार्च 2016 को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि हथियार बंद अज्ञात लोगों ने उसके घर व दुकान में घुसकर पांच किग्रा चांदी के जेवरात, 250 ग्राम सोना, 200 ग्राम मरम्मत के लिए आया सोना, 300 ग्राम पत्नी व पुत्रवधु के सोने के आभूषण, लाइसेंसी बंदूक, 40 हजार की नगदी लूट ली थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18898

इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उत्तर प्रदेश रामपुर मिलक निवासी भगवान दास, फतेहपुर संभल निवासी बाबूराम, अल्लापुर बदायूं के लल्ला वर्मा, लक्ष्मीनगर अंबाला के आकाश दुआ के अलावा राजकुमार, खालिद, मुजाहिद व महेश शर्मा को चिहिन्त किया गया। इसके बाद यह मामला अपर जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में पहुंचा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18996

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सौरभ ओझा ने इस मामले में 12 गवाह पेश किए। न्यायाधीश मंजू सिंह मुंडे ने दलीलें सुनने के बाद इस मामले में बिहार जिला आरा भोजपुर पीरो पसुटोला गांव निवासी राजकुमार को सात साल की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड से दंडित कर हल्द्वानी उपकारागार भेज दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19133

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।