टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक दंपती पर झपटा तेंदुआ: पांव में मारा पंजा…हाथ में गड़ाए दांत;  पिछले वर्ष इसी क्षेत्र में 12 लोगों पर हुआ था तेंदुए का हमला।

टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक दंपती पर झपटा तेंदुआ: पांव में मारा पंजा…हाथ में गड़ाए दांत;  पिछले वर्ष इसी क्षेत्र में 12 लोगों पर हुआ था तेंदुए का हमला।

टनकपुर ( चम्पावत) टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग मे गुलदार एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। गुलदार ने स्कूटी सवार दंपति पर हमला कर दिया। स्कूटी सवार रमेश चंद्र पुत्र कैलाश चंद्र ( 48) वर्ष निवासी ग्राम सुई लोहाघाट अपनी पत्नी सरीता (40 )के साथ स्कूटी में सवार होकर टनकपुर से लोहाघाट की और आ रहे थे।

जानकारी के अनुसार सूखींढाग के पास गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की देर शाम को बस्तिया और सूखीढांग के बीच अमरुबैंड के पास तेंदुए ने स्कूटी सवार दंपती पर हमला कर दिया। हमले में तेंदुए ने युवक के बाएं हाथ पर दांत गड़ाए और पांव पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया। आगे से पिकअप आने पर तेंदुआ जंगल में भाग गया जिससे दंपती बाल-बाल बच गया। रात में ही उप जिला अस्पताल में घायल का प्राथमिक इलाज किया गया। दंपति टनकपुर से घर लोहाघाट के सुईं लौट रहा था। सूचना मिलते ही दोपहिया वाहन चालकों में दहशत मच गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19102

लोहाघाट के सुईं निवासी रमेश चंद्र (48) पुत्र कैलाश चंद्र सोमवार की शाम को पत्नी सरिता के साथ स्कूटी से टनकपुर से अपने घर लौट रहे थे। हाईवे पर अमरुबैंड के पास अचानक तेंदुए ने स्कूटी पर झपट्टा मार दिया। असंतुलित होकर स्कूटी गिर गई। तेंदुए ने रमेश के बाएं हाथ पर दांत गड़ा दिए जबकि पंजे लगने से उनका पैर जख्मी हो गया। इस बीच अचानक आगे से एक पिकअप आ गया जिससे डरकर और शोर से तेंदुआ दंपती को छोड़कर जंगल में भाग गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19078

घायल रमेश और उनकी पत्नी को रात में उप जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इधर सूचना मिलते ही हाईवे पर बाइक से आवागमन करने वालों में दहशत फैल गई। रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों को सतर्क किया जा रहा है। बस्तिया, बृजनगर, चल्थी बैरियर पर कर्मी तैनात कर एहतियातन दोनों ओर से सुबह और शाम को एक साथ दोपहिया वाहन चालकों को रवाना किया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19034

पिछले वर्ष इसी क्षेत्र में 12 लोगों पर हुआ था तेंदुए का हमला
जिस क्षेत्र में सोमवार की देर शाम को तेंदुए ने दंपती पर हमला किया, उसी क्षेत्र में पिछले वर्ष भी तेंदुए ने 12 लोगों पर हमला कर घायल किया था। रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि हमलावर तेंदुआ क्या पिछले वर्ष वाला ही है या कोई दूसरा। बता दें कि पिछले वर्ष पहली घटना बस्तिया और सूखीढांग के बीच 18 अप्रैल 2023 को हुई थी जिसमें तेंदुए ने इमरान को घायल किया था। इसके बाद एक के बाद एक 12 लोगों पर तेंदुए का हमला हुआ था। अंतिम हमला 25 सितंबर 2023 को सूखीढांग के पास किया था जिसमें पूरन चंद्र तिवारी घायल हुए थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18999

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा और ट्रैंकुलाइज करने का प्रयास किया था जिसमें एक बार तेंदुए को इंजेक्शन लगा भी था लेकिन वह चट्टानों में चला गया और हाथ नहीं आ सका। अब उसके करीब आठ माह बाद फिर हमलावर होने की आशंका को लेकर जांच की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19094

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।