पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन से छाई शोक की लहर,दोपहर 4 बजे काशीपुर में होगा राजकीय सम्मान से अन्तिम संस्कार, मुख्यमंत्री धामी हो सकते है अंतिम यात्रा में शामिल।

पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन से छाई शोक की लहर,दोपहर 4 बजे काशीपुर में होगा राजकीय सम्मान से अन्तिम संस्कार, मुख्यमंत्री धामी हो सकते है अंतिम यात्रा में शामिल।

देहरादून ( उत्तराखंड) वन विकास निगम के चेयरमैन पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन से राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर छा गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में अन्य प्रदेशों में प्रचार में व्यस्तता के चलते प्रदेश से बाहर हैं। सीएम ने उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया है।

परिजनों के अनुसार गहतोड़ी के पार्थिव शरीर को उनके परिजन काशीपुर लेकर आ रहें है। अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे काशीपुर में किया जायेगा। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के अंतिम संस्कार में शामिल होने काशीपुर पहुच रहे है।

 

कैंसर से जूझ रहे थे कैलाश
कैलाश गहतोड़ी दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कई दिन से भर्ती थे। वह कैंसर से जूझ रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली। एमएस डा अनुराग अग्रवाल के अनुसार परिजन पार्थिव शव को लेकर काशीपुर रवाना हो गए हैं।

पार्थिव शरीर के सुबह 11.30 तक काशीपुर आने की संभावना है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सीएम पंत नगर एयरपोर्ट पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से काशीपुर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी। जिसके बाद पूरे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।