उधम सिंह नगर में नामी गिरामी कम्पनियों की नकली दवा बनाने की फैक्टरी पकड़ी, लाखों की दवा बरामद।नकली दवा बनाकर देश के अधिकतर राज्यों में की सप्लाई।

उधम सिंह नगर में नामी गिरामी कम्पनियों की नकली दवा बनाने की फैक्टरी, लाखों की दवा बरामद, नकली ब्रांडेड कंपनी की एंटी बायोटिक टेबलेट दवा बनाकर देश के कई राज्यों में की सप्लाई।

काशीपुर(उधम सिंह नगर) काशीपुर पुलिस और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने संयुक्त कार्रवाई कर एक मकान में नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। ब्रांडेड कंपनी की लाखों रुपये की दवा, दवा बनाने की मशीन और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। एक कार भी जब्त की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतारामपुर स्थित द्वारिका कॉलोनी में किराये के मकान में नकली दवा बनाने की फैक्टरी चल रही थी। ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज कुमार व कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग एक मकान में डिस्पोजल सामग्री बनाने की आड़ में नकली दवा बनाने का धंधा कर रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16507

कई बार निगरानी की लेकिन हर बार कारखाना बंद मिल रहा था। जिसके चलते पुलिस टीम काफी समय से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दवा की फैक्टरी से दो युवकों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर फैक्टरी खोली गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि फैक्टरी का मालिक हरिद्वार जिले का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक फैक्टरी स्वामी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16249

 

देश भर के कई राज्यों में सप्लाई होती थी नकली दवा

काशीपुर। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नकली दवा बनाकर देश के अधिकतर राज्यों में सप्लाई की जाती थीं। जो दवा पकड़ी गई हैं वह ब्रांडेड कंपनी की एंटी बायोटिक टेबलेट हैं जो काफी महंगी होती हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16211

वही नकली दवा फैक्टरी मामले में अभय सिंह, पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने बताया सीतारामपुर की द्वारिका कॉलोनी में नकली दवा बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। –

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16102

ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में पहले भी पकड़ी गई हैं कई फैक्टरी

काशीपुर। सीतारामपुर क्षेत्र में नकली दवा बनाने की फैक्टरी पकड़े जाने के बाद यह गोरखधंधा फिर चर्चा में आ गया है। पिछले एक दशक से ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में धंधे से जुड़े लोग लगातार शासन प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16075

ऊधमसिंह नगर में भी जहां पहले ऐसी फैक्टरी पकड़ी जा चुकी है। हरिद्वार जनपद तो नकली दवा बनाने का गढ़ बन चुका है। रुड़की और भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में दो दर्जन से भी ज्यादा फैक्टरी पकड़ी जा चुकी हैं। पुलिस विभाग की एसटीएफ टीम ने रुड़की के गंगनहर क्षेत्र और भगवानपुर में पिछले साल बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15296

तब सामने आया था, कि इस तरह बनाई जाने वाली नकली दवाइयां न खुले बाजार में बिकती रही हैं। विभिन्न राज्यों की सरकारों की मांग पर इन्हें सप्लाई भी किया जाता रहा है। सूत्र बताते हैं की फैक्टरी का मुख्य मास्टर माइंड रुड़की का है। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16327

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।