उत्तराखंड के 13 जिलों के दुग्ध समितियां के चुनाव हुए प्रारंभ,उधम सिंह नगर दुग्ध संघ की प्रबंधक कमेटी के लिए पांच नामांकन खारिज।

उत्तराखंड के 13 जिलों के दुग्ध समितियां के चुनाव हुए प्रारंभ, उधम सिंह नगर दुग्ध संघ की प्रबंधक कमेटी के लिए पांच नामांकन खारिज।

उत्तराखंड के 13 जिलों के गांव गांव में दुग्ध समितियां स्थापित है जिसमें ग्रामवासी अपने उपयोग के अतिरिक्त दूध को समिति में विक्रय करते हैं उसे समिति का एक अध्यक्ष होता है जो की समिति को संचालन करता है।

खटीमा। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ की प्रबंधक कमेटी के निदेशक पदों के लिए प्राप्त 16 नामांकन में से पांच खारिज हो गए। सोमवार को 11 वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई। इनमें से सात का निर्विरोध चुना जाना तय है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16478

 

खटीमा से संगीता ज्याला, चकरपुर से भागीरथी, झनकट से सुनीता देवी, नानकमत्ता से नीमा देवी, बाजपुर से नीलम कोरंगा, गदरपुर से चंद्रशेखर और सितारंगज से प्रभा रावत का निदेशक पद पर चुना जाना तय हो गया है। रुद्रपुर से शेर सिंह व इंदर सिंह और काशीपुर से नवनीत सिंह व हरपाल सिंह दो-दो प्रत्याशी अभी चुनावी मैदान में हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16249

चुनाव अधिकारी डॉ. एबी पांडेय ने बताया कि प्रबंधन कमेटी के लिए 16 दावेदारों ने नामांकन किया था। आपत्तियों के निराकरण के बाद पांच नामांकन खारिज हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नामांकन वापसी है। 31 जनवरी को वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इधर, आपत्तियों के निराकरण के दौरान ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ कार्यालय के बाहर दिनभर प्रत्याशियों के समर्थक जुटे रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15544

 

उत्तराखंड के 13 जिलों के गांव गांव में दुग्ध समितियां स्थापित है जिसमें ग्रामवासी अपने उपयोग के अतिरिक्त दूध को समिति में विक्रय करते हैं उसे समिति का एक अध्यक्ष होता है जो की समिति को संचालन करता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15296

 

विगत दिनों समिति के चुनाव प्रारंभ हो गए हैं इन ग्राम समितियां के ऊपर एक क्षेत्र समिति होती है उस क्षेत्र के ग्राम समिति अध्यक्ष अपने क्षेत्र से एक डायरेक्टर का चुनाव करते हैं प्रत्येक क्षेत्र से चुने गए डायरेक्टर जिले का दुग्ध समिति अध्यक्ष का चुनाव करते हैं इसी प्रकार जिला समिति अध्यक्षो में से एक प्रदेश दुग्ध समिति अध्यक्ष का चुनाव होता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16497

 

आजकल दुग्ध समिति के चुनाव की चर्चा जोरों पर है साथ ही साथ जिला समिति अध्यक्ष एवं प्रदेश समिति अध्यक्ष अपने जुगाड़ तुगाड़ में सक्रिय हो गए हैं इसी क्रम में कल दिनांक 29 जनवरी को क्षेत्र समिति अध्यक्ष डायरेक्टर के नामांकन हो चुके हैं जिसमें कई सीटों में निर्विरोध चुने गए हैं या दूसरे प्रत्याशीयों का नामांकन खारिज होने के कारण मात्र एक प्रत्याशी रहने पर उसका डायरेक्टर होना लगभग तय माना जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14827

इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले में कल नौ डायरेक्टरो का चुनाव होना था जिसमें से सात डायरेक्टर लगभग तय होना मान जा रहे हैं क्योंकि इन सात सीटों पर केवल एक एक ही प्रत्याशी का नामांकन वैध पाया गया जो कि लगभग सभी एक ही ग्रुप से संबंध रखते हैं अतः जिला दुग्ध समिति अध्यक्ष भी लगभग तय माना जा रहा है उधम सिंह नगर जिले में कुल नौ डायरेक्टरो का चुनाव होना है जिसमें से खटीमा क्षेत्र से तीन सितारगंज से एक रुद्रपुर से एक जसपुर काशीपुर से दो गदरपुर से एक डायरेक्टर का चुनाव होना है अब मात्र डायरेक्टर की दो सीटों पर ही चुनाव होगा जिसकी मतदान तिथि 5 फरवरी को निश्चित की गई है

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15270

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, हमारी विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता जैसे मूल्यों पर है आधारित -सीएम धामी।

हरिद्वार- नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां हरिद्वार गंगा में हुई विसर्जित, महज एक हफ्ते में दूल्हे से राख बन गया बेटा अस्थियां बहाते टूटा पिता के आंसुओं का बांध ,बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता।