उत्तराखंड के 13 जिलों के दुग्ध समितियां के चुनाव हुए प्रारंभ, उधम सिंह नगर दुग्ध संघ की प्रबंधक कमेटी के लिए पांच नामांकन खारिज।
उत्तराखंड के 13 जिलों के गांव गांव में दुग्ध समितियां स्थापित है जिसमें ग्रामवासी अपने उपयोग के अतिरिक्त दूध को समिति में विक्रय करते हैं उसे समिति का एक अध्यक्ष होता है जो की समिति को संचालन करता है।
खटीमा। ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ की प्रबंधक कमेटी के निदेशक पदों के लिए प्राप्त 16 नामांकन में से पांच खारिज हो गए। सोमवार को 11 वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई। इनमें से सात का निर्विरोध चुना जाना तय है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
खटीमा से संगीता ज्याला, चकरपुर से भागीरथी, झनकट से सुनीता देवी, नानकमत्ता से नीमा देवी, बाजपुर से नीलम कोरंगा, गदरपुर से चंद्रशेखर और सितारंगज से प्रभा रावत का निदेशक पद पर चुना जाना तय हो गया है। रुद्रपुर से शेर सिंह व इंदर सिंह और काशीपुर से नवनीत सिंह व हरपाल सिंह दो-दो प्रत्याशी अभी चुनावी मैदान में हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
चुनाव अधिकारी डॉ. एबी पांडेय ने बताया कि प्रबंधन कमेटी के लिए 16 दावेदारों ने नामांकन किया था। आपत्तियों के निराकरण के बाद पांच नामांकन खारिज हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नामांकन वापसी है। 31 जनवरी को वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इधर, आपत्तियों के निराकरण के दौरान ऊधम सिंह नगर दुग्ध उत्पादक संघ कार्यालय के बाहर दिनभर प्रत्याशियों के समर्थक जुटे रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उत्तराखंड के 13 जिलों के गांव गांव में दुग्ध समितियां स्थापित है जिसमें ग्रामवासी अपने उपयोग के अतिरिक्त दूध को समिति में विक्रय करते हैं उसे समिति का एक अध्यक्ष होता है जो की समिति को संचालन करता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
विगत दिनों समिति के चुनाव प्रारंभ हो गए हैं इन ग्राम समितियां के ऊपर एक क्षेत्र समिति होती है उस क्षेत्र के ग्राम समिति अध्यक्ष अपने क्षेत्र से एक डायरेक्टर का चुनाव करते हैं प्रत्येक क्षेत्र से चुने गए डायरेक्टर जिले का दुग्ध समिति अध्यक्ष का चुनाव करते हैं इसी प्रकार जिला समिति अध्यक्षो में से एक प्रदेश दुग्ध समिति अध्यक्ष का चुनाव होता है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
आजकल दुग्ध समिति के चुनाव की चर्चा जोरों पर है साथ ही साथ जिला समिति अध्यक्ष एवं प्रदेश समिति अध्यक्ष अपने जुगाड़ तुगाड़ में सक्रिय हो गए हैं इसी क्रम में कल दिनांक 29 जनवरी को क्षेत्र समिति अध्यक्ष डायरेक्टर के नामांकन हो चुके हैं जिसमें कई सीटों में निर्विरोध चुने गए हैं या दूसरे प्रत्याशीयों का नामांकन खारिज होने के कारण मात्र एक प्रत्याशी रहने पर उसका डायरेक्टर होना लगभग तय माना जा रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले में कल नौ डायरेक्टरो का चुनाव होना था जिसमें से सात डायरेक्टर लगभग तय होना मान जा रहे हैं क्योंकि इन सात सीटों पर केवल एक एक ही प्रत्याशी का नामांकन वैध पाया गया जो कि लगभग सभी एक ही ग्रुप से संबंध रखते हैं अतः जिला दुग्ध समिति अध्यक्ष भी लगभग तय माना जा रहा है उधम सिंह नगर जिले में कुल नौ डायरेक्टरो का चुनाव होना है जिसमें से खटीमा क्षेत्र से तीन सितारगंज से एक रुद्रपुर से एक जसपुर काशीपुर से दो गदरपुर से एक डायरेक्टर का चुनाव होना है अब मात्र डायरेक्टर की दो सीटों पर ही चुनाव होगा जिसकी मतदान तिथि 5 फरवरी को निश्चित की गई है
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa