बनबसा नेपाल बॉर्डर में एसओजी चम्पावत,बनबसा पुलिस और एस एस बी के संयुक अभियान में 9 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ एक नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार। –
बनबसा ( चम्पावत) जनपद चम्पावत के बनबसा क्षेत्र में देर सांय नेपाल बॉर्डर में एसओजी चम्पावत ,बनबसा थाना और एस एस बी के संयुक अभियान में 9 किलो से अधिक अवैध गांजा के साथ एक नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार। –
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसकी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बनबसा को ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लाटा खल्ला के निकट पिल्लर नं0 802/2 से 500 मीटर पहले नेपाल- भारत कच्चा मार्ग पर थाना बनबसा पुलिस एंव SOG टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान एक नेपाली नागरिक वीर बहादुर बोहरा पुत्र धरम बहादुर बोहरा, उम्र 50 वर्ष निवासी मल्ला वार्ड नंबर 08, जिला बैतड़ी, नेपाल हाल निवासी सुभाष मार्केट, कोटला मुबारकपुर लोधी रोड, मध्य दिल्ली के कब्जे से कुल 09 किलो 555 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पकड़ें गये अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनबसा मैं मुकदमा अपराध संख्या 13/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पूर्व में भी पंजीकृत है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ! *अभियुक्त ने पुछताछ* मे बताया कि वह दिल्ली मे किराये पर रहता है जब वो मूल गाँव नेपाल आता है तो मादक पदार्थो जैसे चरस व गाँजा को नेपाल सें जंगल मार्गो से ले जाकर दिल्ली में बेचता है !
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
विजिलेंस की रडार पर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के 12 अधिकारी, क्या है पूरा मामला ????????पढ़िये ख़बर
नाम/पता अभियुक्त-
01- बीर बहादूर बोहरा पुत्र धरम बहादूर बोहरा 50 वर्ष ग्राम मल्ला डी वार्ड नं0 08 थाना पूरचौकी जिला बैतड़ी नेपाल *हाल निवासी* :- हाउस नंबर 373 ए फर्स्ट फ्लोर सुभाष मार्केट कोटा मुबारकपुर लोधी रोड मध्य दिल्ली
बरामदगी – अभियुक्त बीर बहादुर बोहरा के कब्जे से 09 किलो 555 ग्राम अवैध गाँजा बरामद
2- एक मोबाइल फोन ,आधार कार्ड ,पैनकार्ड, 680 रू0 नेपाल राष्ट्र व 2600 रू0 भारतीय
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
अभियुक्त को गिरफ्तार कटने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिह जगवाण ( थानाध्यक्ष बनबसा )
2- श्री मनीष खत्री प्रभारी SOG ,3- उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट थाना बनबसा ), 4- हे0का0 मतलूब खान SOG, 5-हे0 का0 गणेश बिष्ट SOG , 6- का0 नवल किशोर SOG, 7- का0 उमेश राज SOG , 8- का0 जगदीश कन्याल ps बनवसा, 9- Ins. लालचन्द के नेतृत्व में SSB टीम बनबसा
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa