खटीमा-हाथी के हमले में गयी एक और व्यक्ति की जान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, घटना पर वन विभाग ने जताया संदेह, डीएफओ ने दिए मामले में जांच के आदेश।

खटीमा-हाथी के हमले में गयी एक और व्यक्ति की जान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, घटना पर वन विभाग ने जताया संदेह, डीएफओ ने दिए मामले में जांच के आदेश।

मृत व्यक्ति के पोस्टमार्टम से पहले नागरिक चिकित्सालय में हुआ हंगामा,परिजन आक्रोशित

विधायक भुवन कापड़ी ने अस्पताल में पहुँच कर परिजनों को दी संतावना,डीएफओ से की दूरभाष पर बात

मामले में डीएफओ ने दिए जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन

खटीमा(उधम सिंह नगर ) मवेशियो के लिए पत्ते काटने जंगल गये एक व्यक्ति को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा उप प्रभाग के अंतर्गत किलपुरा रेंज के जंगल में हाथी के हमले में वन गुर्जर की मौत का मामला प्रकाश में आया है। वह चचेरे भाई के साथ जानवरों के लिए पत्ते काटने गया था। इधर घटना पर वन विभाग के अधिकारियों ने संदेह जताया है। वह पेड़ से गिरने से मौत होना मान रहे हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15544

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरिया मझोला गांव के पास रहने वाला वन गुर्जर मोहम्मद सुलेमान (50) पुत्र सद्दीक रविवार शाम को अपने चचरे भाई रऊफ के साथ किलपुरा रेंज के जंगल में जानवरों के लिए पत्ते काटने गया था। परिजनों ने बताया कि रऊफ पेड़ में चढ़कर पत्ते काट रहा था। सुलेमान जमीन पर पत्ते समेट रहा था। तभी सामने से आए हाथी ने उसे पटककर मार डाला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16102

वनक्षेत्राधिकारी मनोज कुमार पांडे, वन दरोगा खीमानंद आर्य, सुरेंद्र बिष्ट, रमेश आर्य, भगत सिंह महरा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15592

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आसपास मुआयना करने पर न तो हाथी के पंजे के निशान मिले और न ही हाथी के हमले के निशान। वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि ऐसा मालूम पड़ रहा है कि सुलेमान की मौत पेड़ से गिरकर हुई है। वन क्षेत्राधिकारी के बयान के बाद म्रतक के परिजनों व ग्रामीण आक्रोशित हो गये।जिसके बाद काफी समय तक नागरिक चिकित्सालय में हंगामा चलता रहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16075

 

विधायक भुवन कापड़ी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। विधायक कापड़ी ने वन विभाग के डीएफओ से वार्ता की। डीएफओ ने रेंजर पांडे को मामले की जांच करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

उप जिला चिकित्सालय में परिजनों एवं वन विभाग कर्मी से जानकारी लेते विधायक भुवन कापड़ी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15727

परिजनों ने बताया कि पेड़ पर पत्ते रऊफ काट कर रहा था। ऐसे में सुलेमान के पेड़ के गिरकर मरने का सवाल भी पैदा नहीं होता। उन्होंने मुआवजे मांग की। बता दें कि गत 11 जनवरी को किलपुरा रेंज के जंगलों में बकरियों के लिए पत्ते काटने गए नौगवांनाथ निवासी मदन राम को भी हाथी ने मार डाला था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/16102

 

एसआई विजय बोहरा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत के बाद परिजनां में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव में दहशत का माहौल है। मृतक सुलेमान छह भाइयों में तीसरे नम्बर का है। जो पशु पालन व दुग्ध उत्पादन कर जीवन यापन करता था। विधायक भुवन कापड़ी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। विधायक कापड़ी ने वन विभाग के डीएफओ से वार्ता की। डीएफओ ने रेंजर पांडे को मामले की जांच करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15436

खटीमा। दस दिनों में हाथी के हमले की यह दूसरी घटना है। जिसमें युवक की मौत हुई है। इससे पूर्व बीते 12 जनवरी को जानवरों के पत्ते काटने गए नौगवानाथ निवासी मदन राम(55) पुत्र गौरी राम को किलपुरा रेंज की वन सीमा से 100 मीटर दूर पश्चिमी किलुपरा द्वितीय प्लॉट संख्या तीन मे हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। क्षेत्र में लगातार हो रहे जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीण आशंकित है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15421

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।