खटीमा- दिन में होली…रात को दिवाली, हर तरफ जले दीप,सड़कों में उमड़ा जन सैलाब हर ओर रामभक्तों की जय कारों से गुंजायमान हुई सड़कें।
खटीमा उधम सिंह नगर ।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सीमान्त खटीमा में भी भव्य उत्सव मनाया गया। सुबह से ही खटीमा का माहौल राममय हो गया। सुबह से शाम तक गुलाल, बोनफायर आदि से होली जैसा माहौल रहा तो शाम ढलते ही पटाखों से दून गूंज उठा। घरों में लगी इलेक्ट्रॉनिक झालरें और दीयों से दिवाली-सा उत्सव रहा। वहीं, लोगों ने दीप जलाकर रामलला का स्वागत किया।
अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर खटीमा में सुबह से रात तक उत्सव का माहौल रहा।श्री राम जी की शोभायात्रा खटीमा शहर में बड़ी धूमधाम से निकल गई यात्रा रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के चारों मुख्य मार्ग पर निकली जहां जगह यात्रा के स्वागत के लिए स्थानीय निवासियों ने भंडारे एवं लंगर की व्यवस्था गयी थी।
प्रातः कालीन यात्रा में सुबह से ही माहौल दिवाली जैसा प्रतीत होने लगा पूरा शहर भगवा रंग श्री राम जी के हनुमान जी के झंडों से पटा नजर आया यात्रा में श्री राम जी की हनुमान जी की झांकी आगे आगे पंजाबी डांस भांगड़ा,, छोलिया नृत्य करते हुए कलाकार पूरे शहर में घूम लोगों ने घरों से निकलकर यात्रा में भाग लिया यात्रा मे आए राम भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया जगह-जगह आतिशबाजी से माहौल दिवाली सा प्रतीत हो रहा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
विजिलेंस की रडार पर ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के 12 अधिकारी, क्या है पूरा मामला ????????पढ़िये ख़बर
श्री राम जी की शोभायात्रा खटीमा शहर में बड़ी धूमधाम से निकल गई यात्रा रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के चारों मुख्य मार्ग पर निकली जहां जगह यात्रा के स्वागत के लिए स्थानीय निवासियों ने भंडारे एवं लंगर की व्यवस्था की प्रातः कालीन यात्रा में सुबह से ही माहौल दिवाली जैसा प्रतीत होने लगा पूरा शहर भगवा रंग श्री राम जी के हनुमान जी के झंडों से पटा नजर आया यात्रा में श्री राम जी की हनुमान जी की झांकी आगे आगे पंजाबी डांस भांगड़ा,, छोलिया नृत्य करते हुए कलाकार पूरे शहर में घूम लोगों ने घरों से निकलकर यात्रा में भाग लिया यात्रा मे आए राम भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया जगह-जगह आतिशबाजी से माहौल दिवाली सा प्रतीत हो रहा था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
घर-घर भगवा छाएगा रामराज फिर आएगा, जय श्री राम के नारों से पूरा शहर घने कोहरे के बावजूद राम भक्त उत्साहित होकर यात्रा में शामिल हुए , और झूमते गाते नाचते आतिशबाजी करते पूरे शहर में घूम, यात्रा रामलीला ग्राउंड पहुंची जहां विशाल महा आरती में हजारों भक्त शामिल हुए, रामलीला ग्राउंड में अयोध्या में हो रहा है।
राम मंदिर निर्माण का लाइव प्रसारण किया गया रामलीला कमेटी द्वारा कार सेवा में भाग लेने वाले एवम आयोजक मंडल के राम भक्तों को सम्मानित किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
सोमवार को शहर के प्रमुख रामलीला ग्राउण्ड हनुमान मंदिर ,सिध्देश्वर शिव मंदिर कंजाबाग रोड ,शिव मंदिर शिव कालौनी, आर पी पब्लिक स्कूल आवास विकास कॉलोनी खटीमा फाइबर सिद्धेश्वर शिव मंदिर बैजनाथ मंदिर हनुमान मंदिर दरियानाथ ड्यूरी, बिचपुरी चकरपुर ,श्रीपुर बिछवा सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों में हवन पूजन, अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया।अग्रवाल युवा संघ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।दिनभर उत्सव के बाद लोगाें ने अंधेरा होने के बाद दीपोत्सव मनाया। इस दौरान घरों और मंदिरों में दीये जलाए गए और आतिशबाजी की गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
शोभायात्रा में आयोजक मंडल रमेश चंद्र जोशी रामू भइया, मोहिनी पोखरिया, नन्दन सिंह खड़ायत, बी एस मेहता, भुवन भट्ट, किशन सिंह बिष्ट किन्ना ,नवीन बोरा, महेश चन्द “पतरु”, महेश राणा निर्वतमान सभासद, गोकुल ओली,,किशन बिष्ट, मोहिनी पोखरिया, रेनु भंडारी, अनिता ज्याला, प्रेमा महर, अंजू देवी, रोहित वर्मा ,राहुल सक्सेना, कमलजीत सिंह,दीपेश तिवारी, विशाल चौहान ,विनीत गुप्ता ,मनोज वाधवा राजीव अग्रवाल, सावित्री कन्याल, सीमा गुप्ता, सुरेश पवार, सतीश गोयल, नीलू गुप्ता , राजीव बंसल ,चिन्नू अग्रवाल ,भानू प्रताप शास्त्री नेतराम तिवारी, जीवन धामी ,नीरज शर्मा , नवल वाल्मीकी, सिंटू गुंबर ,
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
संतोष अग्रवाल, गीता जीना ,सजल अग्रवाल, राकेश चौहान, धन भंडारी ,लक्ष्मी धामी , अनुपम शर्मा ,गणेश भंडारी, सावित्री देवी ,इंदिरा चंद ,,प्रेम मेहर, आलोक गोयल ,उमेश गोयल ,हरिमोहन जोशी, राजेश रस्तोगी ,शिबू अग्रवाल ,अरविंद कश्यप ,अशोक दास, सुधीर बंसल ,घनश्याम अग्रवाल ,सुमित भटनागर ,संदीप सिंघल, अनमोल अग्रवाल ,नवीन भट्ट ,प्रवीण गुप्ता ,दीपक शुक्ला ,मिंटू टंडन, सूरज धामी ,अनुराग वर्मा ,प्रियांशु बंसल, ज्ञानेंद्र मिश्रा ,देवेंद्र रिंकू ,महेंद्र रस्तोगी ,,मनोज मालिक, राजेश पांडे , भागीरथी देवी, शुभम सरसवाल ,कमल शर्मा ,नीरज रस्तोगी, राजू श्रीवास्तव ,दीपेश तिवारी, विशाल चौहान ,ऐश्वर्या अरोड़ा, प्रदीप कुमार ,रमेश ढींगरा आदि राम भक्त उपस्थित थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa