लोहाघाट- मुख्यमंत्री धामी और पूर्व मुख्यमंत्री/राज्यपाल कोश्यारी पहुंचे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री स्व हयात सिंह महरा के आवास और शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदना की व्यक्त।———————–○—————–
बाराकोट( लोहाघाट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री/राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री स्व.श्री हयात सिंह महरा के आवास और शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की।
माननीय मुख्यमंत्री जी का जनपद में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री स्व.श्री हयात सिंह महरा के पैतृक गांव इन्द्रपुरी, बाराकोट ईजड़ा लोहाघाट पहुंच कर शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
मुख्यमंत्री धामी पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज मैदान ईजड़ा गांव में बनाए गए हेलीपैड पहुचें। वहां से वह पैदल एवं कार से गांव ईजड़ा स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार जनों को गले लगाकर इस दुख की घड़ी में ढ़ाढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उन्होंने ईश्वर से पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान देते हुए शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि स्व.महरा जी के जाने से पार्टी को क्षति हुई है, वे पार्टी के लिए एक स्तंभ रहे।
बीते दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा के पिताजी का 72 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया था।
इसके उपरांत 12.58 पर माननीय मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज मैदान हैलीपेड से देहरादून के लिए चले गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, उद्योगपति नरेंद्र लडवाल, मुकेश कालखुड़िया, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लोहाघाट गोविंद लाल वर्मा समेत शोककुल परिवार जन एवं जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa